उत्तराखंड: उत्तरकाशी के बलिगढ़ में बादल फटने से मची तबाही, 8- 9 मजदूरों के लापता होने की खबर
बड़कोट-यमुनोत्री मार्ग पर सिलाई बैंड में बीती रात बादल फट गया, जिससे क्षेत्र में भारी तबाही मच गई। एक निर्माणाधीन होटल साइट क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे वहां रह रहे 8-9 मजदूर लापता हो गए। यमुनोत्री मार्ग भी प्रभावित हुआ है। पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू कर दिया है। बता दें पिछले दो दिनों से उत्तराखंड में भारी बारिश हो रही है, आज यानी रविवार के लिए भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने घटना के संबद्ध में जानकारी देते हुए बताया कि जिले के बड़कोट-यमुनोत्री मार्ग पर बलिगढ़ में बादल फटने से निर्माणाधीन होटल साइट को भारी नुकसान पहुंचा है। निर्माणाधीन होटल साइट पर काम कर रहे 8-9 मजदूर लापता हैं। पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ मौके पर रवाना हो गई है।
राजमार्ग भी हुआ प्रभावित
बादल फटने से यमुनोत्री राजमार्ग में सिलाई बैंड के अलावा दो से तीन अन्य जगहों पर भी रास्ता बंद हो गया है। भारी बारिश के चलते स्यानाचट्टी में भी कुपड़ा कुंशाला त्रिखिली मोटर पुल ओवरफ्लो है। वहां भी बचाव अभियान चलाया जा रहा है।
30 जून को मॉक ड्रिल की तैयारी
उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग ने बाढ़ से निपटने के लिए टेबलटॉप अभ्यास का आयोजन किया। जिसमें शामिल आपदा सचिव विनोद कुमार ने बताया कि, “मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार कल यानी 30 जून को उधम सिंह नगर, हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल, चंपावत में मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। हम अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग सिनेरियो बनाएंगे और जांच करेंगे।”
अगले दो दिन तक भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों के लिए भारी चेतावनी जारी की है। भारी बारिश के चलते प्रशासन ने चारधाम यात्रा में यात्रियों को भी सुरक्षित स्थान पर ही रुकने के निर्देश दिए हैं। बिगड़े मौसम के कारण भी राहत और बचाव कार्य धीमा पड़ सकता है।