सतना: चित्रकूट के पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर हुआ बड़ा कांड, 24 वर्षीय युवती ने खुद को मारी गोली, मौत

Update: 2025-07-30 02:12 GMT

मध्य प्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट में एक बड़ी घटना घटित हुई है। यहां कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर 24 वर्षीय युवती ने खुद को गोली मार ली। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही नयागांव थाना पुलिस अपने पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंची है और हर एक एंगल से जांच कर रही है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर में पिछले कई सालों से सुबिया नामक महिला काम करती है। उसी की पुत्री सुमन निषाद भी मां के साथ पूर्व विधायक के घर काम करने आने लगी थी। मंगलवार शाम 4 बजे के करीब सुमन तीसरी मंजिल पर बने बाथरूम में पहुंचती है और नीलांशु की पत्नी की पिस्टल से खुद को गोली मार लेती है। गोली की आवाज सुनते ही घर के सभी लोग वहां पहुंचे, तुरंत सुमन को जानकीकुंड अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दो महीने बाद होनी थी शादी

मृतका की मा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि नेता जी उसकी बेटी को अपनी बेटी की तरह मानते थे। दो महीने बाद उसकी शादी है जिसका पूरा खर्च वही उठा रहे थे। बेटी की इस तरह के कदम उठाने की किसी को भी अशंका नहीं थी। वहीं, पुलिस इस मामले में पूरी गंभीरता से जाँच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जाँच के बाद ही ये पता चलेगा कि ये धटवा क्यों हुई? 

कौन हैं नीलांशु चतुर्वेदी?

बता दें नीलांशु चतुर्वेदी कांग्रेस के युवा नेता माने जाते हैं। साल 2017 के उपचुनाव में जीत हासिल कर वो पहली बार विधानसभा पचुंचे। उसके अगले साल 2018 के आम चुनाव में उन्होंने फिर जीत दर्ज की। हालांकि साल 2023 के आम चुनाव में उन्हें बीजेपी के सुरेंद्र सिंह गहरवार से हार मिली थी।

Tags:    

Similar News