Schools Timing Chnage: इंदौर में गर्मी के कारण स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

Update: 2025-04-19 07:51 GMT

Schools Timing Chnage

Change in timings of all schools in Indore : इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में दिनों-दिन तापमान में वृद्धि होती जा रही है। बढ़ते तापमान को देखते हुए जिला कलेक्टर ने जिले में संचालित सभी स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया है। इसको लेकर कलेक्टर ने आदेश भी जारी कर दिया है।

इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा जारी किये गए आदेश के मुताबिक, शहर में दोपहर के तापमान में लगातार वृध्दि के कारण सी.बी.एस.ई./ माध्यमिक शिक्षा मण्डल / अन्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त होकर जिले में सचालित समस्त शासकीय/अशासकीय, अनुदान प्राप्त विद्यालय दिनांक 30.04.2025 तक छात्र हित में कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक के समस्त विद्यालयों के संचालन समय में परिवर्तन करते हुए आदेशित किया जाता है कि दोपहर 12.00 बजे के पश्चात कोई भी विद्यालय संचालित नहीं होगा। इस अवधि में परीक्षाएँ एवं मूल्यांकन संबंधी कार्य निर्धारित कार्यक्रम अनुसार यथावत संचालित रहेंगे। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा ।

Tags:    

Similar News