Weather News: यूपी में मौसम की मार, आंधी-बारिश ने ली 5 जानें, कई ज़ख्मी

Weather News: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज दोपहर के बाद अचानक मौसम में बदलाव हो गया l

Update: 2025-04-17 15:41 GMT

Weather News: गुरुवार शाम उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अचानक मौसम का मिज़ाज पलट गया। धूप से भरे दिन में अचानक काले बादल छा गए और ज़ोरदार आंधी के साथ तेज़ बारिश शुरू हो गई। इस तूफानी मौसम ने बाराबंकी जिले में सबसे ज़्यादा तबाही मचाई, जहां तीन अलग-अलग हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए।

इन इन जिलों में हुई घटना

बाराबंकी के जैदपुर क्षेत्र में खेत में काम कर रहे फूलमती, उनका बेटा राहुल और छोटा बेटा ध्रुव तेज़ आंधी से बचने के लिए पास के स्कूल परिसर में जा पहुंचे, जहां उन्होंने एक टीनशेड के नीचे पनाह ली। लेकिन तेज़ हवाओं के झोंके से टीनशेड ढह गया। हादसे में फूलमती और ध्रुव की जान चली गई, जबकि राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया।

दूसरी घटना हकामी गांव में हुई। आंधी से बचने के लिए तीन बच्चे—शिवम, ज्योति और सौरभ—एक पुराने मुर्गी फार्म में घुस गए। फार्म की जर्जर हालत जानलेवा साबित हुई। तेज़ हवा के साथ टीनशेड और दीवार गिरने से शिवम और ज्योति की मौत हो गई, जबकि सौरभ घायल है।

तीसरी घटना में रामनगर थाना क्षेत्र की सिताबा नाम की महिला, जो बहन के घर आई थीं, आंधी के दौरान पेड़ और दीवार गिरने से दब गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

इन हादसों के बाद पूरे जिले में मातम का माहौल है। वहीं, लखनऊ, रायबरेली, सुल्तानपुर और अन्य जिलों में भी तेज़ आंधी और बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। प्रशासन की ओर से राहत कार्य जारी हैं, लेकिन अचानक आई इस तबाही ने कई परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है।

Tags:    

Similar News