UP IAS IPS Transfer
UP SDM Transfer : लखनऊ। उत्तरप्रदेश में देर रात 127 उप जिलाधिकारी के तबादले किए गए हैं। सीतापुर SDM कुमार चंद्रबाबू का बदायूं ट्रांसफर कर दिया गया है जबकि संगीता राघव लखनऊ विकास प्राधिकरण पहुंचीं है। मथुरा SDM श्वेता निदेशक प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी भेजा गया है और अजय आनंद वर्मा को औरैया एसडीएम बनाया गया। शशि भूषण पाठक को अमरोहा का SDM बनाया गया।
तबादले से जुड़े अहम बिंदु :
उत्तरप्रदेश में कई पति-पत्नी सर्विस में होने के बाद उनका तबादला दूर जनपद में कर दिया गया है।
प्रदेश के वह PCS अफसर जो 6600 ग्रेड पे पा चुके है जिन्हें सिटी मैजिस्ट्रेट - ADM J बनाया जा सकता है उनका भी SDM लिस्ट में तबादला हो गया है।
लिस्ट में आधा दर्जन से ज्यादा PCS अफसर जिन्होंने बूथ लेव्ल का मैनेजमेंट किया उन्हें अच्छा जिला मिला है।
देखिये सूची :