मसूद गाजी की दरगाह के नीचे सूरजकुंड ऋषि बालार्क का आश्रम: बहराइच के भाजपा सांसद डॉ.आनंद कुमार गोंड का दावा, एएसआई करे सर्वे…
सैकड़ों वर्षों से लोग मसूद गाजी दरगाह के नीचे आश्रम के पुनुरुद्धार करने की मांग उठा रहे
बहराइच। चर्चित सैय्यद सालार मसूद गाजी की दरगाह को लेकर भाजपा सांसद डॉ.आनंद कुमार गोंड के बयान दिया है। सांसद ने दरगाह के नीचे सूर्यकुंड ऋषि बालार्क का आश्रम होने का दावा किया है। इसके साथ ही भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण से सर्वे कराने की मांग की है। सांसद के इस बयान के बाद जनपद में तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है और सियासत गरमा गई है।
दरअसल, विश्व प्रसिद्ध हजरत सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर मेले की अनुमति इस बार जिला प्रशासन की ओर से नहीं दी गई थी। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बीते 20 मार्च को मिहीपुरवा तहसील के लोकार्पण के दौरान हजरत सैयद सालार मसूद गाजी को विदेशी आक्रांता बताया था और महिमा मंडन न करने की बात कही थी।
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को महाराजा सुहेलदेव के विजयोत्सव के दौरान 40 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण के बाद विदेशी आक्रांता का मेला न लगाकर महापुरुषों के नाम से मेला लगाने की बात कही थी।
भाजपा सांसद डॉ.आनंद गोंड ने बुधवार को कहा कि हजरत सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह के नीचे सूर्य कुंड ऋषि बालार्क का आश्रम है। इसलिए लोगों की इच्छा है कि पुनरुद्धार करके इसका पुनर्निर्माण होना चाहिए और श्रृषि बालार्क के सूर्य कुंड के रूप में इसे भव्य स्वरूप भी दिया जाना चाहिए।
उन्होंने पुरातत्व विभाग से जांच कर पुनरुद्धार कराये जाने की मांग की है। सांसद ने यह मांग उनकी नहीं बल्कि बहराइच के लोगों की सालों से चली आ रही है। भाजपा सांसद के इस बयान के बाद दरगाह को लेकर फिर विवाद खड़ा हो गया है। पूरे जनपद में अलग-अलग तरह की चर्चाएं भी हो रही है।