UP News: लखनऊ में बच्ची से रेप के आरोपी का शॉर्ट एनकाउंटर, पकड़ने के दौरान आरोपी ने पुलिस पर की थी फायरिंग
उत्तरप्रदेश। लखनऊ में बच्ची से दुष्कर्म करने वाले बदमाश का पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर किया है। बताया जा रहा है कि, 24 घंटे के भीतर मासूम बच्ची से दुष्कर्म करने वाले बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी की पहचान कमल किशोर उर्फ भदर के रूप में हुई है। उसके द्वारा 27 मई की रात 2:00 बजे दुष्कर्म की घटना को दिया गया था। मदेयगंज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।
सीओ खुर्जा विकास चौहान ने बताया, "एक व्यक्ति के द्वारा अपने ही परिवार की 6 वर्षीय बालिका के साथ बलात्कार का मामला थाना खुर्जा देहात पर पंजीकृत किया गया था। सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ़्तार करने के लिए पुलिस की टीम पहुंची। आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।"
आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस आरोपी की आपराधिक हिस्ट्री की पड़ताल करेगी। शॉर्ट एनकाउंटर के बाद पुलिस के लिए इनाम की घोषणा हुई है। आरोपी के कब्जे से पुलिस को बाइक, तमंचा और एक कारतूस बरामद हुई है। आरोपी मूल रूप से जिला सीतापुर का रहने वाला है। उसे लखनऊ के मदेयगंज बंधा रोड के पास अरेस्ट किया गया है।