Lawrence Bishnoi Gang: हापुड़ में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के शार्पशूटर का एनकाउंटर, MCOCA सहित कई केस था वॉन्टेड

Update: 2025-05-29 02:36 GMT

हापुड़/लखनऊ। हापुड़ में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के शार्पशूटर का एनकाउंटर (Lawrence Bishnoi gang's sharpshooter) किया गया है। आरोपी MCOCA सहित कई केस में वॉन्टेड था। उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक शार्पशूटर को मुठभेड़ में मार गिराया। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि, मृतक की पहचान नवीन कुमार के रूप में हुई है, जो हत्या और महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) सहित कई मामलों में वांछित था।

एडीजीपी (एसटीएफ) अमिताभ यश ने एक बयान में कहा कि बुधवार रात एसटीएफ की नोएडा इकाई और दिल्ली पुलिस की विशेष सेल की संयुक्त टीम ने हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में अपराधियों के साथ मुठभेड़ की, जिसमें कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। अधिकारी ने बताया कि कुमार को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

नवीन दिल्ली के थाना फर्श बाजार में हत्या और मकोका (महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम) के एक मामले में वांछित था। वांछित आरोपी नवीन लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य और शार्पशूटर था। उसके खिलाफ दिल्ली और यूपी में हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, डकैती और मकोका समेत बीस मामले दर्ज थे और दिल्ली में दो मामलों में उसे कोर्ट से सजा भी हो चुकी थी। 

Tags:    

Similar News