बाराबंकी में ट्रक और कार में जोरदार टक्कर: प्रॉपर्टी डीलर समेत चार लोगों की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

Update: 2025-06-02 06:50 GMT

Four People Died in Barabanki Accident : बाराबंकी । उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सोमवार को ट्रक और कार की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मामला बाराबंकी के रामनगर का है। इस दर्दनाक सड़क हादसे पर सीएम योगी ने भी दुःख जताया है।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार, अर्टिगा सवार लोग कानपुर से गोंडा जा रहे थे, तभी ट्रक और अर्टिगा में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में तीन पुरुष और एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल हुए बच्चों में एक की उम्र 10 वर्ष और एक की 9 वर्ष है। 

हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही उन्होंने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बता दें कि घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोंडा के प्रॉपर्टी डीलर रमाशंकर मौर्य, अपनी पत्नी, पुत्र-पुत्री और साले सुधीर कुमार और उनकी पत्नी शांति देवी के साथ कानपुर से गोंडा लौट रहे थे। ट्रक की टक्कर से कार में सवार रमाशंकर मौर्य, सुधीर, सुधीर की पत्नी शांति और चालक अयान की मौत हो गई। रामशंकर की पुत्री अवनी व पुत्र यक्ष और पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं।

जिला अस्पताल में मिले रिश्तेदार राधेश्याम मौर्य ने बताया कि रमाशंकर गोंडा शहर कोतवाली के खेरवा के निवासी थे। उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे पर दुख जताया। मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया, "सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपद बाराबंकी में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।"

Tags:    

Similar News