UP Crime News: प्रेम संबंध के चलते विवाद, जौनपुर में छात्र की चाकू मारकर हत्या, पुलिस की तीन टीम जांच में जुटी
Crime
जौनपुर। जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। बी. फार्मा के छात्र पर चाकू से हमला किया गया जिसके चलते उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान अनुज यादव (उम्र 22 वर्ष), पुत्र भोलानाथ यादव, निवासी जमालपुर, थाना मछलीशहर, जौनपुर के रूप में हुई है। वह परीक्षा देने के लिए जा रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अनुज यादव बुधवार सुबह करीब 7:00 बजे अपनी मोटरसाइकिल (UP62 BA 1283) से जौनपुर स्थित प्रसाद इंस्टीट्यूट में परीक्षा देने जा रहा था। जब वह सिकरारा थाना क्षेत्र के कुरनी ग्राम पंचायत भवन के पास जौनपुर-मछलीशहर मार्ग पर पहुंचा, तभी एक व्यक्ति ने मोटरसाइकिल से उसका पीछा किया और गर्दन पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही अनुज की मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। थाना सिकरारा की पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस जौनपुर भेज दिया।
फिलहाल इस मामले में थाना सिकरारा पर कोई प्रार्थना पत्र प्राप्त नहीं हुआ है, जिसके चलते मुकदमा पंजीकृत नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और हमलावर की तलाश की जा रही है।
बताया जा रहा है कि अनुज यादव दो भाइयों में छोटा था। उसके पिता मुंबई में रहकर मेहनत-मजदूरी करते हैं। इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
जौनपुर ग्रामीण के अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया, "आज थाना सिकरारा अंतर्गत समाधगंज बाजार के पास अनुज यादव को उसी के गांव के मनोज यादव नामक व्यक्ति द्वारा चाकू मार दिया गया है। अनुज की मौके पर ही मृत्यु हो गई। प्रेम संबंध की बात सामने आ रही है। अभियुक्त की गिरफ़्तारी के लिए तीन टीमों का गठन कर दिया गया है।"