UP Viral Video: अखिलेश क्यों बोले बच्चों से राजनीति नहीं करवानी चाहिए?

Update: 2025-07-09 10:44 GMT

Akhilesh Yadav Viral Video : लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बच्चों को राजनीति में शामिल न करने की नसीहत दी है। यह नसीहत सपा नेता अखिलेश यादव ने गोरखपुर की एक स्कूली छात्रा पंखुड़ी त्रिपाठी के वायरल वीडियो का जिक्र करते हुए दी है। गोरखपुर की एक स्कूली छात्रा पंखुड़ी त्रिपाठी ने वायरल वीडियो में अपनी आर्थिक तंगी के कारण स्कूल छोड़ने की बात कही थी और उसने कहा, "योगी अच्छे हैं, अखिलेश बुरे।" पंखुड़ी त्रिपाठी के वायरल वीडियो पर अखिलेश यादव के भावुक जवाब की क्लिप सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रही है।

अखिलेश यादव ने दिया भावुक जवाब

लखनऊ पार्टी मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में सपा नेता अखिलेश यादव ने भावुक अपील करते हुए कहा कि, बच्चों से राजनीति नहीं करवानी चाहिए। ये राजनीति बहुत खराब खेल है। कब किसकी राजनीति बदल जाए कुछ नहीं कहा जा सकता। अखिलेश यादव ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए भावुक लहजे में कहा, "मैंने वह वीडियो देखा। हमने बच्ची की मदद की, लेकिन उसने कहा कि योगी जी अच्छे हैं और मैं बुरा हूं।

मैं तो अब तक यही सोचता था कि बुरे होने के बावजूद मैं अच्छा हूं। मैं उस बहन-बेटी का शुक्रिया अदा करता हूं कि उसने मुझे आइना दिखाया कि मैं वाकई बुरा हूं। मुसीबत में मदद करने वाले बुरे होते हैं।" उन्होंने इस मौके पर अपने अंदाज में यह भी जोड़ा कि उन्हें खुद को सुधारने के लिए दो-तीन हफ्ते की छुट्टी ले लेनी चाहिए।

बच्चों को राजनीति से दूर रखने की अपील

अखिलेश ने प्रशासन और अधिकारियों से संयम बरतने की अपील करते हुए कहा, "बच्चों को राजनीति के खेल में नहीं घसीटना चाहिए। यह एक खतरनाक रास्ता है। कोई नहीं जानता कि कब वफादारी बदल जाए या कब निजी स्वार्थ हावी हो जाए। हालात सब कुछ बदल सकते हैं। यह बड़ों का खेल है।" उन्होंने गोरखपुर के जिला मजिस्ट्रेट और आईएएस अधिकारियों से अनुरोध किया कि बच्चों को इस तरह की राजनीति से दूर रखा जाए। अखिलेश ने यह भी कहा कि सरकार को बच्चों की शिक्षा और मदद पर ध्यान देना चाहिए, न कि उन्हें राजनीतिक बयानबाजी का हिस्सा बनाने पर।

अब जानिये क्या है पूरा मामला 

दरअसल, गोरखपुर की स्कूली छात्रा पंखुड़ी त्रिपाठी ने 1 जुलाई 2025 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन में हिस्सा लिया था। आर्थिक तंगी के कारण चार महीने पहले उसकी स्कूल फीस न भर पाने की वजह से पढ़ाई छूट गई थी। पंखुड़ी ने मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद योगी आदित्यनाथ ने उसे स्कूल में दोबारा दाखिला दिलाने का आश्वासन दिया। उनके हस्तक्षेप के बाद सोमवार को पंखुड़ी फिर से स्कूल जाने लगी।

सपा ने की मदद 

अखिलेश यादव ने पंखुड़ी के पक्ष में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा की थी और समाजवादी पार्टी के नेताओं ने छात्रा को वित्तीय सहायता की पेशकश की थी। हालांकि, पंखुड़ी ने गोरखपुर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सपा नेताओं ने उनसे संपर्क किया था, लेकिन उन्होंने उनकी मदद ठुकरा दी। पंखुड़ी ने कहा, "मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना वादा पूरा किया और मेरा स्कूल में दाखिला सुनिश्चित किया।"

Tags:    

Similar News