UP Accident: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हादसा, एंबुलेंस और पिकअप की टक्कर 5 की मौत
UP Accident : उत्तर प्रदेश। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर अमेठी जिले में एंबुलेंस और पिकअप वाहन की टक्कर हो गई। इस हादसे में एंबुलेंस सवार 5 लोगों की मौत हुई है।
जानकारी के अनुसार अमेठी में रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार पिकअप और एंबुलेंस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। एंबुलेंस में बैठे सभी 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। एंबुलेंस लखनऊ से डेडबॉडी लेकर गाजीपुर की तरफ जा रही थी।
एक्सीडेंट इतना दर्दनाक था कि, एम्बुलेंस पूरी तरह खराब हो गई। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने एम्बुलेंस के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया। चार लोगों को बाहर निकाला गया लेकिन एक व्यक्ति और ड्राइवर अंदर ही फंसे रहे।
मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें बाहर निकाला लेकिन तब तक देर हो गई थी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जिन चार लोगों को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला था उनमें से तीन की मौत हो चुकी थी जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर है। उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती किया गया है।