UP Accident: बुलंदशहर में बड़ा हादसा, एक्सीडेंट के बाद कार में लगी आग, पांच की जलकर मौत, 1 की हालत गंभीर

Update: 2025-06-18 05:24 GMT

बुलंदशहर में बड़ा हादसा, एक्सीडेंट के बाद कार में लगी आग, पांच की जलकर मौत

उत्तरप्रदेश। बुलंदशहर जिले में बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक कार में एक्सीडेंट के बाद आग लग गई जिसके चलते 5 लोगों की जलकर मौत हो गई। एक ही हालत गंभीर है। कार में 6 लोग सवार थे।

बताया जा रहा है कि, ये सभी बदायूं में शादी समारोह से दिल्ली लौट रहे थे। सुबह ड्राइवर को झपकी आ गई, जिसके चलते स्विफ्ट कार पुलिया से टकराकर पलट गई और फिर उसमें आग लग गई। आग लगने के बाद कार लॉक हो गई और उसमें सवार लोग बाहर नहीं निकल पाए।

आग लगाने और कार लॉक होने के चलते 5 की जिंदा जलने से मौत हो गई। एक महिला बुरी तरह घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसा थाना जहांगीराबाद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जानीपुर चंदौस तिराहे के पास हुआ है। हादसे में मरने वाले एक ही परिवार के व्यक्ति थे। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि, 18 जून को सुबह साढ़े 5 बजे स्विफ्ट कार के दुर्घटनाग्रस्त होने और आग लगाने की सूचना मिली। इसके बाद फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। एक घायल महिला को सीएचसी में उपचार के लिए भेजा गया है। बाकी 5 लोगों की मौत हो गई। ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई इसी कारण यह हादसा हुआ। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक दिल्ली के मालवीय नगर के रहने वाले थे। 

Tags:    

Similar News