गोरखपुर: तेज रफ्तार कार ने घर के बाहर बैठे 7 लोगों को कुचला, मां-बेटी की मौत, 5 घायल…
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। गर्मी से राहत पाने के लिए घर के बाहर दरवाजे पर बैठा एक ही परिवार, रफ्तार की लापरवाही का शिकार हो गया। गुलरिहा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर टोला भगवानपुर में तेज रफ्तार कार ने एक ही परिवार के सात लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
हादसा रात करीब 10:50 बजे का है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार एक शादी समारोह से लौट रही थी और स्पीड करीब 100 किमी प्रति घंटा थी। अचानक अनियंत्रित होकर कार चारपाई पर सो रहे लोगों को रौंदते हुए निकल गई। हादसे के बाद कार सवार तीन युवक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए, जबकि एक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
मृतकों और घायलों की पहचान:
- सायदा खातून (45) – मृतक, मैनुद्दीन की पत्नी
- सुफिया (16) – मृतक, सायदा की बेटी
- मरियम (50) – गंभीर रूप से घायल, मैनुद्दीन के भाई की पत्नी
- राबिया खातून (32) – घायल
- जुबेर (14) – घायल
- निहाल (14) – घायल, मैनुद्दीन का नाती
- बदरे आलम – घायल, सायदा का बेटा
सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
चश्मदीदों का बयान:
स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि चारपाई हवा में उछल गई और चीख-पुकार से गांव दहल उठा। लोग भागकर बाहर आए तो खून से लथपथ परिजन जमीन पर पड़े थे। कार इतनी तेज थी कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला।
पुलिस की कार्रवाई:
पुलिस ने घटनास्थल से कार जब्त कर ली है। एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है, जबकि बाकी तीन की तलाश जारी है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि फरार आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद दी जाएगी।