UP Accident: उत्तरप्रदेश में आज सुबह से 3 सड़क हादसों में 16 लोगों की मौत, कोई जिन्दा जला तो किसी को डंपर ने मारी टक्कर

Update: 2025-05-15 05:57 GMT

UP Accident

लखनऊ। उत्तरप्रदेश में गुरुवार सुबह से अलग - अलग सड़क हादसों में 16 लोगों की मौत हो गई है। ये तीन हादसे हरदोई, किसान पथ और बलरामपुर में हुए हैं। हरदोई में डंपर ने ऑटो में टक्कर मारी जिससे 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं किसान पथ पर एक चलती बस में आग लग गई जिसके चलते 5 लोग जिंदा जल गए। इनमें से दो बच्चे भी थे। जिला बलरामपुर में अर्टिगा कार और ट्रक की टक्कर हुई जिससे 5 लोगों ने जान गंवा दी।

हरदोई में भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत, एक घायल :

यूपी के हरदोई में डंफर ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। इसके चलते ऑटो सवार 6 अज्ञात लोगों की मौत हुई। हादसे में एक व्यक्ति घायल है जिसे सीएचसी में भर्ती किया गया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर सीएचसी संडीला भेजा है। पुलिस शवों की शिनाख्त के प्रयास में जुटी है। मामला कासिमपुर थाना क्षेत्र के हरदलमऊ के पास का है।

बलरामपुर में कार और ट्रक की टक्कर 5 लोगों की मौत, 8 की हालत गंभीर

बलरामपुर में अर्टिगा कार और ट्रक की आपस में जोरदार भिड़ंत हुई। सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस दुर्घटना में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि, बारात से लौटते समय भीषण सड़क हादसा हुआ। यह मामला कोतवाली देहात के चकवा चौकी के NH 730 का है।

लखनऊ में चलती बस में लगी आग, 5 जिन्दा जले :

लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में किसान पथ पर उस सुबह 5 बजे एक चलती बस में भीषण आग लग गई। डबल डेकर बस बिहार से दिल्ली जा रही थी। अचानक बस में आग लगाने से 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं। आग इतनी जल्दी फैली कि, किसी को बचने का मौका भी नहीं मिला। बस में आग लगते ही ड्राइवर और कंडक्टर बस से कूदकर फरार हो गए जबकि कई यात्री फंसे रह गए।

जलती हुई बस के कई वीडियो सामने आए हैं। बस में आग कैसे लगी इसकी पुख्ता जानकारी अभी सामने नहीं आई है। डबल डेकर बस में कुल 60 यात्री सवार थे। मिनटों में यह बस जलकर खाक हो गई। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। बस में आग लगने की सूचना सड़क से गुजर रहे लोगों ने दमकल और पुलिस को दी।

Tags:    

Similar News