अलीगढ़ स्टेशन पर चोरी करने वाले 05 शातिर अपराधियों को किया गया गिरफ्तार: 10 लाख रुपए से अधिक के सोने/चांदी के चोरी किए गए गहने बरामद….
अलीगढ़: रेल सुरक्षा बल और राजकीय रेल पुलिस, अलीगढ की संयुक्त टीम द्वारा चैकिंग के दौरान अलीगढ़ जंक्शन के निकास द्वार के सामने पिलखन के पेड़ के नीचे से पाँच संदिग्ध व्यक्तियों को चोरी किए गए यात्री सामान के साथ पकड़ा गया।
पकड़े गए व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके पास से चोरी की गई सोने की 02 अंगूठी, 02 चूड़ी, 01 टोप्स, 01 लॉकेट, 01जोड़ी बाली, 01 जोड़ी झुमके, 01 ब्रेसलेट और चांदी के 03 जोड़ी पायल, 02 जोड़ी बिछवे, 01चैन बरामद किए गए जिनकी कुल कीमत 10 लाख 10 हजार रुपए अनुमानित की गई है।
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम व पता -
- पंकज,रामघाट रोड महुआखेड़ा अलीगढ़,
- गौरी, पुरानी पुलिया नगला मान सिंह, जिला-अलीगढ़,
- नवाब, निवासी-देवी नगला, गली महुआ खेड़ा,अलीगढ़
- भगवती प्रसाद ग्राम-विनामई, अतरौली अलीगढ़,
- यादराम निवासी-लेखराज नगर महुआखेड़ा जिला-अलीगढ़,
पकड़े गए व्यक्तियों को जीआरपी थाना अलीगढ़ ले जाया गया एवं यात्री सामान की चोरी के पूर्व में दर्ज हुए अनेक प्रकरणों को हल किया गया। अनेक प्रकारों सभी अपराधियों पर भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।