बुलंदशहर में बड़ा हादसा: श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर को कंटेनर ने मारी टक्कर, 8 की मौत 40 से ज्यादा घायल
8 Dead in Bulandshahr Road Accident : बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया है। यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर घटाल गांव के पास हुआ है। जानकारी के मुताबिक, कासगंज से राजस्थान के गोगामेड़ी जा रहे गोगाजी भक्तों से भरे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं, जबकि 43 अन्य घायल हुए हैं।
दर्शन के लिए जा रहे थे गोगामेड़ी मंदिर
बुलंदशहर SSP दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में 50-60 श्रद्धालु सवार थे, जो कासगंज के सोरो थाना क्षेत्र के रफायदपुर गांव से रविवार शाम 6 बजे राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में स्थित गोगामेड़ी मंदिर में जाहरवीर (गोगाजी) के दर्शन के लिए निकले थे।
25 अगस्त की रात करीब 2:15 बजे अरनिया थाना क्षेत्र के घटाल गांव के पास एक तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रॉली पलट गई, और श्रद्धालु सड़क पर बिखर गए।
पुलिस और स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। सरकारी एंबुलेंस और आसपास के लोगों की मदद से घायलों को खुर्जा के कैलाश अस्पताल, मुनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC), और जटिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कैलाश अस्पताल में 29 घायल, मुनी CHC में 18, और जटिया अस्पताल में 10 घायल भर्ती किए गए। डॉक्टरों ने कैलाश अस्पताल में दो बच्चों सहित छह लोगों को मृत घोषित किया, जबकि मुनी CHC में दो अन्य की मौत की पुष्टि हुई। तीन घायलों की हालत गंभीर है, और वे वेंटिलेटर पर हैं।
बुलंदशहर देहात SP डॉ. तेजवीर सिंह के अनुसार, मृतकों में चंदनी (12), रामबेटी (62), ईपू बाबू, धनीराम, मोक्षी, शिवांश (6), योगेश (50), और विनोद (45) शामिल हैं, जो सभी कासगंज के निवासी थे। घायलों को मेरठ और अलीगढ़ के बड़े अस्पतालों में रेफर किया गया है। पुलिस ने कंटेनर ट्रक को जब्त कर लिया है, लेकिन चालक फरार है।
हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी श्रुति, SSP दिनेश कुमार सिंह, SP क्राइम शंकर प्रसाद, ADM प्रभात पांडे, SDM प्रतिक्षा पांडे, और CO पूर्णिमा सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रैक्टर को हटाया और सड़क को साफ किया। पोस्टमार्टम के लिए शवों को भेजा गया, और घायलों के इलाज के लिए विशेष चिकित्सा व्यवस्था की गई।
#WATCH | Uttar Pradesh | Visuals from the spot where 8 people died and 43 got injured after a container hit a tractor full of devotees of Gogaji, going to Gogamedi, Rajasthan, from Kasganj, near Ghatal village on National Highway 34 under Bulandshahr police station. pic.twitter.com/yjpqNnOhhJ
— ANI (@ANI) August 25, 2025