गुना में मौत का कुंआ, जहरीली गैस रिसाव से तीन लोगों की मौत
गुना, मध्यप्रदेश। गुना के धरनावदा गांव से बड़ी खबर सामने आई है। यहां में कुएं में जहरीली गैस का रिसाव हुआ। इसके चलते दम घुटने से 5 लोगों की मौत हो गई। जहरीली गैस के संपर्क में आना मौत की वजह बताई जा रही है। धरनावदा गांव में बछड़े को बचाने के लिए 6 ग्रामीण एक के पीछे एक कुएं में उतरे थे। एक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया और मौके पर पुलिस मौजूद है।
बताया जा रहा है कि, कुएं में एक बछड़ा गिर गया था। इसे बचाने के लिए ग्रामीण कुएं में उतरे थे। फिलहाल सभी के शव निकाले गए हैं। मौके पर मौजूद परिजनों का रो - रोकर बुरा हाल है। मौत की प्रारंभिक वजह जहरीली गैस से से दम घुटकना बताई जा रही है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है। कुएं के आसपास भारी मात्रा में ग्रामीण पहुंचे हैं। मामले की जांच भी की जा रही है जिससे लोगों की मौत की वजह पता चल सके।
बछड़े के शव को भी कुएं से निकाला गया है। लोगों ने बताया है कि, बछड़े को डूबता देख लोग कुएं के अंदर गए लेकिन एक के बाद एक सभी कुएं में डूब गए। लोगों को डूबता देख पुलिस को सूचना दी। जब तक पुलिस और रहत दल मौके पहुंचा लोग पूरी तरह डूब चुके थे।
सीएम मोहन यादव ने इस घटना पर संज्ञान लेते हुए कहा कि, 'गुना जिले की राघौगढ़ तहसील के धरनावदा गांव में कुएं में गिरे बछड़े को बचाने के प्रयास में कुँए में उतरे पाँच लोगों की जहरीली गैस से दम घुटने के कारण हुई मृत्यु एवं एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने का समाचार अत्यंत दुखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारजनों के साथ हैं। मृतकों के निकटतम परिजनों को राज्य शासन की ओर से 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।'