बदहाली में विदिशा रेलवे स्टेशन: बारिश होते ही बहाने लगा झरना, दावों की पोल खोलता वीडियो

Update: 2025-07-07 10:53 GMT

Vidisha Railway Station Viral video : इस बार मानसून विकास के दावों की पोल खोल रहा है। ऐसी बारिश शायद ही कभी किसी ने देखी होगी जब सड़क से लेकर रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड तक सभी चीख - चीख के योजनाओं की हकीकत बता रहे हों। सोशल मीडिया पर एक - दो नहीं बल्कि तमाम ऐसे वीडियो वायरल हैं जो यह बता रहे हैं कि, कहीं कुछ तो गड़बड़ है। ताजा मामला विदिशा रेलवे स्टेशन का है। यहां बारिश होते ही स्टेशन के अंदर झरना बहने लगा।

विदिशा रेल्वे स्टेशन, भोपाल डिवीजन के अंतर्गत आता है। अमृत योजना के तहत यह विकाशील यह रेलवे स्टेशन उद्घाटन की राह पर है। यहां प्लेटफार्म 1 के अंदर यात्री जगह - जगह झरने देख पा रहे हैं। इन झरनों का कारण प्लैटफॉर्म की छत पर जगह - जगह हुए छेद हैं।

प्लैटफॉर्म की छत पर हुए इन छेदों के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बैठने और आने - जाने में लोगों को परेशानी का सामना तो करना ही पड़ रहा है साथ ही साथ यहां जान का खतरा भी है। जहां से पानी का झरना निकल रहा है वहां बिजली की तार है। इतनी अव्यवस्था होने के बावजूद न तो किसी अधिकारी ने इसकी सुध ली न ही किसी नेता ने।

गौरतलब है कि, विदिशा पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का गृह क्षेत्र है। वे बुधनी ने विधायक रहे और विदिशा से तो वे सांसद हैं। इसके बावजूद विदिशा रेलवे स्टेशन का खराब बना हुआ है।

Tags:    

Similar News