उज्जैन: महाकाल मंदिर में VIP कल्चर को लेकर उठे सवाल, ऑल इंडिया बाइक राइडर नैना का आरोप - दर्शन भी नहीं करने दिया
महाकाल मंदिर में VIP कल्चर को लेकर उठे सवाल
उज्जैन, मध्यप्रदेश। महाकाल मंदिर में दर्शन से पहले दंपत्ति के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है। दंपत्ति का आरोप है कि, उन्हें बिना दर्शन किए मंदिर से निकाल दिया गया। बताया जा रहा है कि, ऑल इंडिया बाइक राइडर नैना अपने पति के साथ महाकाल मंदिर पहुंची थीं। उनका कहना है कि, मेल सिक्योरिटी गार्ड ने उनसे अभद्रता की। उनसे वीआईपी होने का भी सवाल किया गया।
वायरल वीडियो में रोती नजर आई हैं। उन्होंने कहा कि, मैं और पति ऑल इंडिया बाइक राइड पर निकले थे। इसी दौरान हम महाकाल मंदिर पहुंचे। हम 5:30 बजे से लाइन में लगे थे। इसके बाद हम 7:30 बजे मंदिर के अंदर पहुंचे। मेरे हाथ में फोन देखकर फीमेल सिक्योरिटी गार्ड ने मुझ पर चिल्लाया। मैंने उनसे कहा कि, मैं फोन का उपयोग नहीं कर रही हूं। इतने में एक मेल सिक्योरिटी गार्ड आया तो मेरे पति ने कहा कि, आप बदतमीजी करेंगे तो मैं शूट करूंगा। क्योंकि हमारी लाइन के आगे जो वीआईपी हैं वे शूट कर रहे हैं। नियम सभी के लिए समान होने चाहिए।
नैना ने आगे बताया कि, 'उन्हें मंदिर से निकालकर कंट्रोल रूम में ले गए। वहां हमसे पूछा गया कि, क्या आप वीआईपी पास लेकर आये हैं।' नैना ने सवाल किया कि, 'अगर मंदिर प्रांगण में फोन ले जाना मना है तो हमारी चेकिंग पहले क्यों नहीं की गई। जो सेलिब्रिटी मंदिर में आते हैं उनके वीडियो वायरल होते हैं उनसे सिक्योरिटी को कोई खतरा नहीं होता।'
बता दें कि, यह पहली बार नहीं है जब उज्जैन के महाकाल मंदिर में वीआईपी दर्शन को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। इसके पहले भी वीआईपी दर्शन और सामान्य लोगों को इससे होने वाली परेशानी को लेकर सवाल उठाए गए हैं।