Jhabua Accident: झाबुआ में सीमेंट से लदा ट्रेलर ट्रक वैन पर पलटा, नौ लोगों की मौत

Update: 2025-06-04 04:19 GMT

Jhabua Accident

Jhabua accident : झाबुआ। मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के मेघनगर थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, राजस्थान से सीमेंट लेकर आ रहा एक ट्रेलर ट्रक, मारुति ईको वैन पर पलट गया। ईको वैन में सवार 11 लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे। हादसा रात करीब 3 से 4 बजे के बीच हुआ।

जानकारी के अनुसार, सीमेंट से लदा ट्रक राजस्थान से आ रहा था। मेघनगर थाना क्षेत्र में ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह सामने से आ रही मारुति ईको वैन पर पलट गया। इस हादसे में ईको वैन में सवार 11 में से 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इन लोगों की हुई मौत:

मुकेश पिता गोपाल खपेड़ उम्र 40 साल निवासी शिवगढ़ महुड़ा

अकली पति सोमला परमार उम 35 साल निवासी देवीगढ़

विनोद पिता मुकेश खपेड़ उम्र 16 साल निवासी शिवगढ़ मरुड़ा

कुमारी पायल पिता मुकेश खपेड़ उम्र 12 साल निवासी शिवगढ़ महुड़ा

मडीबाई पति भारु बामनिया उम्र 38 साल निवासी शिवगढ़ महुड़ा

विजय पिता भारु बामनिया उस 14 साल निवासी शिवगढ़ महुड़ा

कुमारी कान्ता पिता भारु बामनिया उम 14 साल निवासी शिवगढ़ महुड़ा

रागनी पिता रामचंद बामनिया उम 9 साल निवासी शिवगढ़ महुड़ा

शवलीबाई पति मुकेश खपेड़ उम्र 35 साल निवासी शिवगढ़ महुड़ा

घायलो के नाम -

पायल पिता सोमला परमार उम्र 19 साल निवासी देवीगढ़

(डीएच झाबुआ से रेफर दाहोद)

आशु पिता रामचंद बामनिया उम्र 5 साल निवासी निवासी शिवगढ़ महुड़ा

(सीएचसी थांदला में इलाजरत)

Tags:    

Similar News