स्वदेश की खबर पर संज्ञान लेकर मंत्री विजयवर्गीय ने दिए जांच के निर्देश: तुर्की की कंपनी को भोपाल व इंदौर मेट्रो में डिजिटल टिकटिंग को ठेका देने का मामला...
भोपाल। प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने स्वदेश की खबर पर संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तथ्यों की गहन एवं निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सोमवार शाम सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- हमारे लिए राष्ट्रधर्म सर्वोपरि है। जो भी भारत की संप्रभुता के विरुद्ध खड़ा होगा, वह चाहे कोई भी क्यों न हो, उसके साथ किसी भी प्रकार की सहानुभूति या सहयोग असहनीय है।
तुर्किये की कंपनी 'असिस गार्ड', जो ड्रोन निर्माण में संलग्न है, उस पर आरोप है कि उसके बनाए गए ड्रोन हाल ही में भारत विरोधी गतिविधियों में प्रयोग किए गए। गंभीर तथ्य यह है कि यही कंपनी 'असिस' वर्तमान में भोपाल और इंदौर मेट्रो परियोजनाओं में डिजिटल प्रणाली के कार्य हेतु अनुबंधित है। यदि यह पाया जाता है कि कंपनी का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से भारत विरोधी तत्वों से संबंध है अथवा इसके उत्पादों का उपयोग भारत की सुरक्षा के विरुद्ध हुआ है तो कंपनी का अनुबंध समाप्त कर दिया जाएगा। हम राष्ट्र के सम्मान, सुरक्षा और आत्मगौरव के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे।
उल्लेखनीय है कि सोमवार 19 मई के अंक में 'स्वदेश' में 'जिस कंपनी के ड्रोन से भारत पर हमले हुए, उसी तुर्की की कंपनी को मिला भोपाल-इंदौर का ठेका' शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की गई थी। इसी खबर पर संज्ञान लेते हुए श्री विजयवर्गीय ने जांच के आदेश दिए हैं।