Leela Sahu: सोशल मीडिया की ताकत ने लीला साहू को दिलवाई सड़क, शुरू हो गया निर्माण कार्य, घर तक पहुंच सकेगी एम्बुलेंस

Update: 2025-07-21 05:42 GMT

Leela Sahu

Leela Sahu Video : मध्यप्रदेश। बीते कई दिनों से लीला साहू सड़क की मांग कर रहीं थी। इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर मुहीम छेड़ दी थी। लोगों ने यहां तक कह दिया था कि, ऑफर सड़क नहीं बनी तो भाजपा को वोट नहीं देंगे। जब मुहीम तेज हुई तो अब लीला साहू के घर तक सड़क बन रही है। लीला साहू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए सड़क बनने का काम शुरू होने की जानकारी दी है।

लीला साहू ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि, यह बताते हुए ख़ुशी हो रही है कि सड़क में शुरुआती कार्य चालू कर दिया गया है ताकि गांव तक एंबुलेंस और वाहनों का आवागमन हो सके।

यहाँ अपडेट यह है कि, सड़क निर्माण का कार्य भाजपा सरकार द्वारा नहीं बल्कि कांग्रेस के एक विधायक अजय सिंह द्वारा दी गई मदद से हो रहा है। उन्होंने अपने पैसे से ये अस्थाई रास्ता बनवाया है।

हाल ही में मध्य प्रदेश की रहने वाली लीला साहू ने अपने गांव में उनके घर तक सड़क बनाए जाने की मांग की थी। इस मांग को लेकर काफी चर्चा रही। मामला तब बढ़ गया जब भाजपा सांसद ने गर्भवती महिला लीला साहू को घर से उठाने की बात कही। बाद में उन्होंने अपने बयान को स्पष्ट करते हुए कहा था कि, वे आशा कार्यकर्ताओं को उन तक पहुंचाने की बात कह रहे थे।

सीधी के रामपुर नैकिन विकासखंड इलाके के खड्डी खुर्द के बगैया टोला से गजरी को जोड़ने वाली सड़क की बेहद खराब थी। यहां से न कोई वाहन आ सकता था और न कोई वाहन जा सकता था। लीला और उनके गांव की कुछ महिलाएं गर्भवती हैं। उन्हें चिंता थी कि, कहीं उनके घर तक एम्बुलेंस नहीं आई तो उन्हें और उनके होने वाले बच्चे को खतरा न हो। उन्होंने सड़क के लिए मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री और यहां तक की मंत्री नितिन गडकरी तक से अपील की।

बहरहाल अब कांग्रेस विधायक की मदद से लीला साहू के गांव में अस्थाई सड़क निर्माण का काम शुरू हो चुका है जिससे कि एम्बुलेंस उनके घर तक आसानी से पहुंच सके।

Tags:    

Similar News