Z+ सुरक्षा के बावजूद बढ़ाई गई शिवराज चौहान की सुरक्षा, गृह मंत्रालय के इनपुट के बाद भोपाल-दिल्ली में पहरा
केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा को लेकर सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। पहले से ही उन्हें Z+ सुरक्षा मिली हुई थी, लेकिन गृह मंत्रालय से मिले गोपनीय इनपुट के बाद उनकी सुरक्षा को और मजबूत कर दिया गया है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
जानकारी के मुताबिक, इनपुट के बाद देर रात ही दिल्ली और भोपाल स्थित उनके आवासों पर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए। उनके बंगले और आसपास की जगहों पर बैरिकेडिंग की गई है, और सुरक्षा personnel की संख्या बढ़ा दी गई है।“पहले से ही Z+ सुरक्षा थी, लेकिन हालिया इनपुट के बाद सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया गया है,” प्रशासनिक सूत्रों ने बताया।
दिल्ली से भोपाल तक पहरा
भोपाल और दिल्ली दोनों जगहों पर मंत्री के आवास के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया गया है। सुरक्षा अधिकारियों ने आसपास के क्षेत्र की निगरानी बढ़ा दी है और हर संभव खतरे के लिए सतर्कता बढ़ा दी है।शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा के मामले में प्रशासन ने कहा कि यह कदम सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार उठाया गया है और किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां पूरी की गई हैं।