तीन कर्मचारियों निलंबित, पूर्व सिविल सर्जन को नोटिस
सतना में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को HIV संक्रमित रक्त चढ़ाने के गंभीर मामले में मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत कार्रवाई की है। प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के आधार पर ब्लड बैंक प्रभारी सहित तीन कर्मचारियों को निलंबित किया गया है। वहीं, तत्कालीन सिविल सर्जन डॉ. मनोज शुक्ला को स्पष्टीकरण देने के लिए शो-कॉज नोटिस जारी किया गया।
कौन-कौन हुए सस्पेंड
डॉ. देवेंद्र पटेल, ब्लड बैंक प्रभारी
रामभाई त्रिपाठी, लैब टेक्नीशियन
नंदलाल पांडेय, ब्लड बैंक स्टाफ
राज्य टीम ने 11 घंटे तक की जांच
स्वास्थ्य आयुक्त तरुण राठी के निर्देश पर गठित छह सदस्यीय राज्य स्तरीय टीम ने जिला अस्पताल में करीब 11 घंटे तक गहन जांच की। इस दौरान 2023 से अब तक किए गए सभी ब्लड ट्रांसफ्यूजन रिकॉर्ड और दस्तावेज खंगाले गए। जांच में केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) के दो सेंट्रल ड्रग इंस्पेक्टर भी शामिल थे।
200 रक्तदाताओं की जांच के घेरे में
जांच टीम ने ब्लड संग्रहण और वितरण से जुड़े लगभग 12 रजिस्टर जब्त किए। ऑनलाइन और ऑफलाइन रिकॉर्ड को सील कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, लगभग 200 रक्तदाता अब जांच के दायरे में हैं, जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ गई है।
NACO की टीम करेगी स्वतंत्र जांच
नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (NACO) की चार सदस्यीय टीम सतना पहुंचकर स्वतंत्र जांच करेगी। टीम के दौरे के दौरान ब्लड बैंक, एआरटी सेंटर और आईसीटीसी के कर्मचारियों की छुट्टियां अस्थायी रूप से रद्द कर दी गई हैं।
प्रशासन अलर्ट, जांच जारी
जांच में समय लग सकता है, क्योंकि डोनर्स की संख्या अधिक है। केंद्र और राज्य स्तर की टीमें अलग-अलग जांच कर रही हैं। सभी तथ्यों की पुष्टि होने तक आगे की कार्यवाही जारी रहेगी।