Rahul Gandhi Bhopal Visit: नेता विपक्ष राहुल गांधी आज करेंगे भोपाल से कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान की शुरुआत
रॉबर्ट वाड्रा के बचाव में आए राहुल गांधी, एक्स पर कहा - ये सरकार पिछले 10 से परेशान कर रही...
Rahul Gandhi Bhopal Visit Sangathan Srjan Abhiyaan: मध्यप्रदेश। नेता विपक्ष राहुल गांधी मंगलवार को भोपाल का दौरा करेंगे। राहुल गांधी के दौरे के मद्देनजर कांग्रेस ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। पुलिस द्वारा राहुल गांधी की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। राहुल गांधी भोपाल में कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान की शुरुआत करेंगे। इस अभियान का उद्देद्श्य पंचायत स्तर, वार्ड स्तर से लेकर जिले तक पार्टी को मजबूत करना है।
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के भोपाल दौरे पर मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र (जीतू) पटवारी ने कहा था कि, "मध्यप्रदेश के कांग्रेस की राजनीति में यह ऐतिहासिक दिन है। पहली बार पार्टी में संगठन सृजन को लेकर एक कार्य योजना बनाई गई है। जिसका शुभारंम राहुल गांधी करेंगे। जिसमें पंचायत स्तर, वार्ड स्तर से लेकर जिले तक पार्टी की मजबूती न्याय आधारित हो और मैं मानता हूं कि लोकतांत्रिक हो।"
संगठन सृजन की प्रक्रिया को मूलरूप देने के लिए मध्यप्रदेश में 61 पर्यवेक्षक 3 महीने तक रहेंगे। गांव-गांव, वार्ड-वार्ड बैठकें होंगी और उन बैठकों में पार्टी के कार्यकर्ता के अनुसार पार्टी की मजबूती के लिए प्रोग्रामिंग को मूल्यरूप दिया जाएगा। जीतू पटवारी का मानना है कि, आने वाले दिनों में संगठन सृजन अभियान मील का पत्थर साबित होगा।'
भोपाल में यह है राहुल गांधी का कार्यक्रम :
सुबह 10:30 बजे - पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की मीटिंग
सुबह 11:30 बजे - सांसदों व विधायकों के साथ बैठक
दोपहर 12:00 बजे -'संगठन सृजन अभियान' के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक और प्रभारियों के साथ बैठक
दोपहर 01:45 बजे - रवींद्र भवन में पार्टी सम्मेलन