Sangathan Srjan Abhiyaan: भोपाल में राहुल गांधी ने की संगठन सृजन अभियान की शुरुआत, पार्टी हित सर्वोपरि रखने की नसीहत

Update: 2025-06-03 10:01 GMT

Sangathan Srjan Abhiyaan : मध्यप्रदेश। नेता विपक्ष राहुल गांधी ने भोपाल में संगठन सृजन अभियान की शुरुआत के बाद कांग्रेस विधायक दल के साथ बैठक की। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, इंदिरा भवन में आयोजित इस बैठक में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने संगठन की एक जुटता से लेकर पार्टी हितों को सर्वोपरि रखने जैसे विषयों पर चर्चा की।

कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने कहा कि, "राहुल गांधी ने संदेश दिया है कि, जिला कांग्रेस कमेटियों को ताकतवर बनाया जाएगा। कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक और राज्य के पर्यवेक्षक मिलकर इस प्रक्रिया को निष्पक्ष रूप से संपन्न करेंगे। चयन प्रक्रिया को पूरा करने में पार्टी के हितों को ध्यान में रखा जाएगा। किसी के निजी हितों से ज्यादा पार्टी के हित महत्वपूर्ण होंगे। सही व्यक्ति को सही जगह रखना ही पार्टी का उद्देश्य होगा। जिला कांग्रेस कमेटी को और अधिक ताकतवर बनाया जाएगा।

उम्मीदवार चयन प्रक्रिया में जिला कांग्रेस कमेटी की अनुशंसा मानी जाएगी :

लोकसभा, विधानसभा, नगर पालिका चुनाव में उम्मीदवार चयन प्रक्रिया में जिला कांग्रेस कमेटी की अनुशंसा मानी जाएगी। अधिकारों के साथ - साथ उनकी जिम्मेदारी भी तय होगी। मानदंड तय किए जाएंगे जिसके तहत सही व्यक्ति को सही स्थान पर रखा जाए। ब्लॉक, सेक्टर, जिला कांग्रेस कमेटी का गठन किया जाएगा। युद्धस्तर पर इस प्रक्रिया को लागू किया जाएगा। कांग्रेस की सफलता के लिए एकजुट रहना जरुरी है।

मुझे ऐसे 10 नेता नजर आते हैं जो MP का नेतृत्व कर सकते हैं :

विधायकों से चर्चा के दौरान विधायक अभय मिश्रा में राहुल गांधी से कहा कि, उन्हें कोई ऐसा नेता नजर नहीं आता जो मध्यप्रदेश में कांग्रेस को जीत दिला सके। इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि, 'आपको भले ही ऐसा कोई नेता नजर न आता हो लेकिन मुझे ऐसे 10 नेता नजर आते हैं जो जीत दिला सकते हैं मध्यप्रदेश का नेतृत्व कर सकते हैं।'

Tags:    

Similar News