PM Modi Bhopal Visit: PM मोदी आज आएंगे भोपाल, सिंदूर कलर की साड़ी में स्वागत करेंगी15 हजार महिलाएं
PM Modi Bhopal Visit : भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 31 मई को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल आएंगे। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी सुबह 10:45 बजे भोपाल पहुंचेंगे। इसके बाद पीएम मोदी लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर जंबूरी मैदान में आयोजित महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में हिस्सा लेंगे। यह आयोजन नारी शक्ति को समर्पित है और मध्य प्रदेश के विकास में नए आयाम स्थापित करेगा।
महिलाओं के हाथों में आयोजन की बागडोर
इस बार भोपाल में पीएम मोदी के दौरे की सबसे खास बात यह है कि पूरी व्यवस्था महिला अधिकारियों और कर्मचारियों के जिम्मे होगी। सुरक्षा से लेकर मंच संचालन, हेलीपैड, और कारकेट तक हर स्तर पर महिलाएं नेतृत्व करेंगी।
विशेष डीजी सोनाली मिश्रा के नेतृत्व में 6 से अधिक महिला आईपीएस अधिकारी और दर्जनों एएसपी-डीएसपी स्तर की महिला अधिकारी इस आयोजन को संभालेंगी। यह नारी शक्ति का एक मजबूत प्रदर्शन है, जो 'ऑपरेशन सिंदूर' की थीम को और सशक्त बनाता है।
सिंदूर कलर की साड़ी में स्वागत करेंगी15 हजार महिलाएं
प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए 15,000 महिलाएं सिंदूर रंग की साड़ियों में जंबूरी मैदान में मौजूद रहेंगी। यह स्वागत 'ऑपरेशन सिंदूर' के प्रति आभार और नारी शक्ति के प्रति सम्मान का प्रतीक होगा। खास बात यह है कि दतिया से भोपाल तक पीएम के विमान को एक महिला पायलट उड़ाएगी, और इंदौर मेट्रो की पहली यात्रा में भी केवल महिलाएं सवार होंगी। पूरे भोपाल शहर में ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े पोस्टर लगाए गए हैं, जो इस आयोजन की भव्यता को दर्शाते हैं।
मध्य प्रदेश को विकास की सौगात
पीएम मोदी इस दौरे में मध्य प्रदेश को कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की सौगात देंगे। वे लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर को समर्पित एक स्मारक डाक टिकट और 300 रुपये का विशेष स्मारक सिक्का जारी करेंगे, जिसमें अहिल्याबाई का चित्र अंकित होगा। यह सिक्का 50% चांदी से बना होगा और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त करेगा। इसके अलावा, पीएम एक महिला कलाकार को उनकी आदिवासी, लोक और पारंपरिक कला में योगदान के लिए राष्ट्रीय देवी अहिल्याबाई पुरस्कार से सम्मानित करेंगे।
सिंहस्थ 2028 और हवाई संपर्क को नई उड़ान
प्रधानमंत्री उज्जैन में सिंहस्थ महाकुंभ 2028 की तैयारियों के तहत क्षिप्रा नदी पर 860 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले घाटों का शिलान्यास करेंगे। इन घाटों के साथ-साथ बैराज, स्टॉप डैम और वेंटेड कॉजवे जैसी संरचनाएं नदियों के जल प्रवाह को नियंत्रित करेंगी, जिससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
इसके साथ ही, सतना और दतिया में नवनिर्मित हवाई अड्डों का उद्घाटन होगा। 60 करोड़ रुपये की लागत से बना दतिया हवाई अड्डा मां पीतांबरा शक्तिपीठ के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुविधा बढ़ाएगा। वहीं, 37 करोड़ रुपये की लागत से तैयार सतना हवाई अड्डा विंध्य क्षेत्र में पर्यटन, उद्योग, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को नई गति देगा।
इंदौर मेट्रो और ग्राम सुशासन भवन
पीएम मोदी इंदौर मेट्रो की येलो लाइन के सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। 1520 करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह 6 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर पांच स्टेशनों के साथ इंदौर को आधुनिक परिवहन सुविधा प्रदान करेगा। इसके अलावा, 480 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 1,271 अटल ग्राम सुशासन भवनों के लिए पहली किस्त जारी की जाएगी। ये भवन ग्राम पंचायतों को स्थायी प्रशासनिक ढांचा प्रदान करेंगे, जिससे ग्रामीण विकास को गति मिलेगी।
महिला सशक्तिकरण का संदेश
'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद यह पहला महिला सम्मेलन है, जिसमें करीब 2.5 लाख महिलाएं हिस्सा लेंगी। इस मंच से पीएम मोदी न केवल नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देंगे, बल्कि वैश्विक मंच पर भारत की मजबूत स्थिति को भी रेखांकित करेंगे। यह आयोजन मध्य प्रदेश के लिए एक नई शुरुआत का प्रतीक है, जो विकास, संस्कृति और नारी शक्ति का संगम प्रस्तुत करता है।