खंडवा में निर्वस्त्र मिली महिला की लाश: पहचान छुपाने पत्थर से कुचला सिर, पुलिस को रेप की आशंका
Woman Naked Nody found in Khandwa: मध्य प्रदेश। खंडवा के जसवाड़ी रोड पर एक महिला की निर्वस्त्र अवस्था में शव मिला है। पहचान छुपाने के लिए आरोपियों ने महिला का सिर पत्थर से कुचला है। इसके अलावा शव के पास में एक स्कूटी और कुछ शराब की खाली बोतलें भी मिली हैं। पुलिस ने महिला से दुष्कर्म होने की आशंका जताई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि, नशेड़ियों ने रास्ते से जा रही महिला को रोका होगा और रेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही रेप की पुष्टि हो पायेगी।
मृतक महिला की बड़ी बेटी ने बताया कि, मां रामनगर क्षेत्र में अपनी सहेली सोनिया, जो चीराखदान मल्टी में रहती है, के पास गई थी। शुक्रवार शाम करीब 5 बजे मां का सोनिया के साथ झगड़ा हुआ था। यह बात मां ने मुझे और मौसी की बेटी को फोन पर बताई थी। हमें लगा शायद कोई छोटी-मोती बात पर बहस हुई होगी, इसलिए हमने ज्यादा ध्यान नहीं दिया, लेकिन काफी देर होने पर जब मां वापस नहीं आई तो मां को फोन किया तो वह कहने लगी कि 8 बजे तक घर आ जाऊंगी, लेकिन वह रात में नहीं लौटी।
महिला के परिवार में पति और तीन बेटियां हैं। पति के मुताबिक 38 वर्षीय पत्नी आनंद नगर क्षेत्र के एक निजी स्कूल में सफाईकर्मी थी। उसके बीमार होने के कारण पत्नी ही परिवार का भरण-पोषण करती थी। उनका परिवार दादाजी वार्ड में रहता है।
एसपी मनोज कुमार राय ने बताया, महिला की पहचान हो गई है। मामला हत्या का है, हालांकि रेप की पुष्टि नहीं हुई है। कुछ संदिग्धों की पहचान की गई है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड की मदद से जांच की जा रही है। मृतका के शव को जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। कोतवाली पुलिस ने सोनिया और उसके पति सहित एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।