कोहरे की मार: ट्रेनें घंटों लेट, कड़ाके की ठंड पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
एमपी में घना कोहरा और कड़ाके की ठंड। ट्रेनें घंटों लेट, तापमान में गिरावट के बीच स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर।
भोपाल। उत्तर भारत से उठे घने कोहरे और तेज सर्दी ने मध्यप्रदेश की रफ्तार थाम दी है। दिल्ली से एमपी आने वाली कई प्रमुख ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं वहीं ठंड बढ़ने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है ।
कोहरे ने बिगाड़ी ट्रेनों की टाइमिंग
दिल्ली से भोपाल और अन्य शहरों की ओर आने वाली ट्रेनें गुरुवार को 30 मिनट से लेकर 8 घंटे तक लेट रहीं । पंजाब मेल शताब्दी एक्सप्रेस, झेलम, सचखंड मालवा, छत्तीसगढ़, कोल्हापुर सुपरफास्ट और मंगला लक्षद्वीप जैसी प्रमुख ट्रेनें अपने तय समय से काफी देर से पहुंचीं. इन ट्रेनों की देरी का असर सिर्फ भोपाल तक सीमित नहीं रहा. इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन रेलवे स्टेशनों पर भी यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा।
12 जिलों में सुबह-सुबह घना कोहरा
गुरुवार सुबह प्रदेश के करीब 12 जिलों में कोहरे की चादर छाई रही।रीवा और सागर में विजिबिलिटी सिर्फ 1 से 2 किलोमीटर दर्ज की गई. जबकि भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, गुना, राजगढ़, रतलाम, खजुराहो और मंडला में दृश्यता 2 से 4 किलोमीटर के बीच रही। उत्तर और मध्य एमपी के कई अन्य जिलों में भी कोहरे का असर साफ नजर आया।
कड़ाके की ठंड पर स्वास्थ्य विभाग सतर्क
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार-गुरुवार की रात ठंड और बढ़ गई. तेज सर्दी और संभावित शीतलहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया है। CMHO डॉ. मनीष शर्मा के मुताबिक, तापमान में तेज गिरावट की आशंका को देखते हुए सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं । एनडीएमए और एनसीडीसी की एडवायजरी के आधार पर मेडिकल कॉलेजों के डीन और जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं।