देखते-देखते ताश के पत्तों की तरह गिर गई 3 मंजिला इमारत, करोड़ों की दवाई बनी मलबा

खंडवा जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया। यहां तीन मंजिला इमारत अचानक ताश के पत्तों की तरह भरभराकर गिर गई। गनीमत रही लोग नहीं थे वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

Update: 2025-12-18 16:37 GMT

खंडवाः मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में ऐसा हादसा सामने आया जिसने देखा उसके एक पल को रोंगटे खड़े हो गए। ठीक-ठाक खड़ा तीन मंजिला मकान अचानक लोगों की आंखों के सामने दो पल में जमींदोज हो गया। बिल्डिंग के गिरने का एहसास तब हुआ जब अचानक धूल का गुबार उठा। हालांकि वहां खड़े एक युवक के कैमरे में यह नजारा कैद हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार, हादसा खंडवा जिले के पदम नगर क्षेत्र में हुआ। गुरुवार की शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब बिल्डिंग अचानक से गिर गई। गनीमत रही जिस समय हादसा हुआ उस बिल्डिंग में कोई नहीं था। साथ ही आसपास के लोग नमाज पढ़ने गए थे। इससे जानलेवा हादसा टल गया। बिल्डिंग में कोई होता तो भारी जनहानि हो सकती थी।

मेडिकल एजेंसी के नाम से थी बिल्डिंग

घटनास्थल के दौरान मौके पर मौजूद तीन मंजिला इमारत किसी चावला मेडिकल होलसेल एजेंसी के नाम पर संचालित होती थी। इस मेडिकल एजेंसी में रोज 25 से 30 कर्मचारी काम करते हैं। गुरुवार के दिन वीकली ऑफ था। इसके चलते एजेंसी बंद थी।

लाखों की दवाईयां मलबे में बदली

वीकली ऑफ के चलते कर्मचारी नहीं थे तो वह सुरक्षित बच गए। हालांकि हादसे के चलते इमारत के भीतर रखी बड़ी मात्रा में दवाइयां और मेडिकल सामग्री थी जो पूरा स्टॉक अब मलबे में बदल गया है। इसकी अनुमानित कीमत करोड़ों में बताई जा रही है।

क्यों हुआ हादसा

बता दें कि बिल्डिंग गिरने की वजह पास में चल रहा निर्माण कार्य बताया जा रहा है। दुर्घटनाग्रस्त बिल्डिंग के बगल में एक व्यापारी द्वारा बिल्डिंग का निर्माण करवाया जा रहा है। इसकी नींव के लिए जेसीबी से खुदाई करवाई गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बिल्डिंग के पास नींव के लिए गहरी खुदाई की जा रही थी इससे पास की बनी बिल्डिंग का बेस कमजोर हो गया और वह भरभराकर गिर गई।

घटना की सूचना मिलते ही पदमनगर थाना पुलिस और खंडवा एसडीएम मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल क्षेत्र को घेराबंदी कर लोगों की भीड़ को हटाया और हालात को नियंत्रित किया। मलबे के आसपास किसी को भी जाने से रोका गया, ताकि कोई दूसरा हादसा न हो। प्रशासन द्वारा पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Tags:    

Similar News