Morena News: देवगढ़ में अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर ने ली 15 साल के लड़के की जान, गुस्साए ग्रामीणों ने किया हंगामा

Update: 2025-04-17 10:48 GMT

मुरैना : देवगढ़ में अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर ने ली 15 साल के लड़के की जान

मध्यप्रदेश। मुरैना के देवगढ़ में एक अवैध रेत से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने 15 वर्षीय लड़के को टक्कर मार दी। हादसे के चलते नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। इस घटना से आक्रोशित परिजन और ग्रामीण शव को सड़क पर रखकर विरोध पर बैठ गए। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने-बुझाने के बाद करीब 6 घंटे बाद वे मान गए और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

नाबालिग के परिजनों का आरोप है कि, क्षेत्र में अवैध रेत खनन का धंधा पुलिस और माफिया की सांठगांठ से संचालित हो रहा है। उन्होंने मांग की है कि, देवगढ़ और बागचीनी थाना प्रभारियों सहित अन्य पुलिसकर्मियों की कॉल डिटेल्स की जांच हो। साथ ही, अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर आरोपी चालक की तत्काल गिरफ्तारी की जाए। क्षेत्र में अवैध रेत खनन और परिवहन पर तुरंत रोक लगाने की भी मांग की गई है।

इस मामले पर मध्यप्रदेश नेता विपक्ष उमंग सिंघार ने कहा - "ग्वालियर-चंबल सहित पूरे मध्यप्रदेश में आज माफियाओं का खुलेआम तांडव जारी है और ये मुमकिन हो पाया है सिर्फ इसलिए क्योंकि इन्हें भाजपा सरकार का सीधा संरक्षण प्राप्त है। मुरैना के बागचीनी क्षेत्र में ग्राम बाबड़ी में एक बार फिर रेत माफिया के ट्रैक्टर ने एक निर्दोष नागरिक को कुचल दिया। ये कोई "दुर्घटना" नहीं, ये एक पूर्व-नियोजित हत्या है।"

"जब सत्ता खुद माफिया के साथ खड़ी हो, तो कानून और व्यवस्था का कोई मतलब नहीं रह जाता। पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है, प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा रहता है और माफिया हर दिन किसी की जान ले लेते हैं। जनता की जान की कोई कीमत नहीं बची — जब तक किसी VIP का नुकसान ना हो, सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगती। क्या बीजेपी सिर्फ माफियाओं की सरकार बनकर रह गई है?"

Tags:    

Similar News