ग्वालियर: SBI शाखा में देर रात घुसा नकाबपोश बदमाश, स्ट्रांग रूम काटकर ले उड़ा 734 चेक
ग्वालियर, मध्यप्रदेश। SBI की बिजौली शाखा में बड़ी सेंधमारीन का मामला सामने आया है। देर रात एसबीआई शाखा में घुसकर एक नकाबपोश बदमाश स्ट्रांग रूम की ओर गया। बदमाश ने स्ट्रांग रूम से 734 चेक चोरी किये और चलता बना। यह पूरी वारदात CCTV में कैद हो गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 112 ग्राहकों के 734 चेक चोरी होने की खबर से ग्राहकों में हड़कंप है।
जानकारी के अनुसार नकाबपोश बदमाश बिजौरी शाखा में रात करीब 12 बजे खिड़की तोड़कर दाखिल हुआ हुआ था। बड़ी ही आसानी से बदमाश स्ट्रांग रूम तक पहुंच गया। सीसीटीवी फुटेज देखने से लगता था मानों चोर के पास पहले से ही बैंक की जानकारी हो। इस चोरी ने बैंक की सुरक्षा व्यवस्था में चूक को भी उजागर किया है।
गौरतलब है कि, बदमाश ने 112 चेक चोरी किए लेकिन कुछ 6 चेक उसने वहीं छोड़ दिए। चेक के अलावा बैंक से कुछ भी चोरी नहीं हुआ है। इससे यह बात भी साफ है कि, आरोपी बैंक में चेक चोरी करने के लिए ही आया था।
नकाबपोश बदमाश ने हथौड़े और छैनी की मदद से एसबीआई शाखा की खिड़की और दरवाजा तोड़ा। जिस व्यक्ति के चेक चोर ने चोरी नहीं किए उसका नाम भानुप्रताप है। भानुप्रताप के चेक बॉक्स में जैसे के तैसे पड़े हैं। उसके अलावा सभी 734 चेक चोरी कर लिए गए हैं।
चोरी का खुलासा तब हुआ जब सुबह बैंक को खोला गया। शाखा प्रबंधक ने जब चैनल गेट और खिड़की टूटी हुई देखी तो सीसीटीवी फुटेज चेक की। सीसीटीवी में एक नकाबपोश बदमाश दिखाई दिया। इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।