Indore Accident News: इंदौर नगर निगम के डंपर की चपेट में आने से बच्ची की मौत, मुसाखेड़ी चौराहे की घटना

Update: 2025-04-29 06:44 GMT

Indore Accident News : मध्यप्रदेश। इंदौर के मुसाखेड़ी चौराहे पर मंगलवार को एक बच्ची डंपर की चपेट में आ गई। हादसे के चलते बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। डंपर नगर निगम का था। बच्ची की मौत से गुस्साए लोगों ने डंपर में तोड़ फोड़ की है। बच्ची की उम्र 7 से 8 साल थी। आजाद नगर पुलिस मौके पर पहुंची है।

बताया जा रहा है कि, बच्ची साइकिल चला रही थी, तभी डंपर ने उसे टक्कर मार दी। डंपर की चपेट में आने से बच्ची का शरीर दो हिस्सों में क्षत-विक्षत हो गया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि चालक रिहायशी इलाके में डंपर को तेज गति से चला रहा था। लोगों के द्वारा यह दावा भी किया गया कि, इंदौर नगर निगम के वाहन पर नंबर प्लेट नहीं थी।

बच्ची की मौत से लोग आक्रोशित थे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान निहारिका मेलाने पुत्री सोनू मेलाने के रूप में हुई है। उसके पिता गैस एजेंसी में काम करते हैं।

हादसा तब हुआ जब बच्ची साइकिल चला रही थी। वह पड़ोस में स्थित किराना दुकान पर जा रही थी। उसकी साइकिल का एक टायर फिसल गया और वह मुख्य सड़क पर पहुंचते ही नियंत्रण खो बैठी। अचानक इंदौर नगर निगम का डंपर उसे कुचलता हुआ निकल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसा इतना भीषण था कि बच्ची का शरीर दो हिस्सों में बंट गया। गुस्साए लोग घटनास्थल पर जमा हो गए और आरोपी ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

Tags:    

Similar News