Indore ASI viral video: महिला के घर आपत्तिजनक हालत में मिला ASI निलंबित, उसे पीटने वालों पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज

Update: 2025-07-24 09:30 GMT

Indore ASI viral video

Indore ASI viral video : मध्यप्रदेश। इंदौर के ASI सुरेश बुनकर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में कुछ महिलाएं बुनकर को पीटते हुए नजर आ रहीं हैं। विवाद का कारण सुरेश बुनकर का एक शादीशुदा महिला के घर में आपत्तिजनक हालत में पाया जाना था। पड़ोसियों और महिला के परिजनों ने ASI सुरेश बुनकर को आपत्तिजनक स्थिति में पाकर पीट दिया।

मोहल्ले वालों ने ASI सुरेश बुनकर को पहले पोल में बांधा फिर उसकी पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि, इंदौर के खजराना की रहने वाली एक शादीशुदा महिला का पति से विवाद चल रहा था। बात थाने तक पहुंची और महिला सब इंस्पेक्टर सुरेश बुनकर के संपर्क में आ गई।

नशे कि हालत में गाली गलौज करने का आरोप :

पिछले दो माह से महिला के घर पर सुरेश का आना जाना बढ़ गया था। मुहल्ले वालों का आरोप है कि, वह नशे कि हालत में गाली गलौज भी करता था। गुरुवार सुबह 6 बजे मुहल्ले वालों ने उसे महिला के घर में पाया। वह कथित रूप से आपत्तिजनक हलालत में मिला।

ASI को पोल में बांध कर पीटा और कपड़े भी उतारने की कोशिश की

महिला के पति, परिजनों व महिलाओं ने ASI को पोल में बांध कर पीटा और कपड़े भी उतारने की कोशिश की। थाने में सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और उसे छुड़ा के थाने ले आई। रहवासियों का आरोप है कि, पुलिस ने उन्हें धमकाया कि सभी को थाने में बंद कर देंगे।

कुछ महिलाएं हिरासत में ली गई :

टीआई खजराना मनोज सेंधव के मुताबिक सुरेश बुनकर का महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सुबह वह महिला के घर पहुंचा तो रहवासी और उसके पति ने विरोध किया। बुनकर पर हमला करने वालों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा कुछ महिलाएं हिरासत में ली गई।

Tags:    

Similar News