बाबा महाकाल दद्योदक आरती में शामिल हुए हेमंत खंडेलवाल, स्वाभिमान पर्व 2026 की शुरुआत

Update: 2026-01-10 05:09 GMT

विश्व प्रसिद्ध उज्जैन के महाकाल मंदिर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल प्रातःकालीन दद्योदक आरती में शामिल हुए और भगवान महाकाल का विधिवत पूजन-अर्चन किया.और महाकाल मंदिर के नंदी हॉल में भक्तिमय ओंकार जप के जरिए देश की समृद्धि की कामना की.

बाबा के आशीर्वाद से स्वाभिमान पर्व की शुरुआत

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमनाथ मंदिर पर हुए हमले के 1000 साल पूरे होने पर इस वर्ष को 'स्वाभिमान पर्व' के रूप में मनाने का आह्वान किया है. ऐसे राष्ट्रीय अभियान की शुरुआत हमने महाकाल मंदिर से की है ताकि देशवासियों में एकता और सम्मान की भावना और प्रबल हो.उन्होंने कहा आज भगवान महाकाल के चरणों में ‘ॐ नमः शिवाय’ का जाप करते हुए हमने देश की खुशहाली और विकास के लिए विशेष प्रार्थना की। यह सिर्फ पूजा नहीं, बल्कि देशभक्ति और सांस्कृतिक चेतना का संचार है।"

प्रधानमंत्री मोदी का विशेष अभियान

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष खंडेलवाल ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से सोमनाथ हमले को लेकर एक विशेष अभियान की शुरुआत करेंगे, जिसमें देशभर के मंदिरों में जन-भागीदारी से पूजा-अर्चना, आरती और ओंकार जप के कार्यक्रम होंगे.

मंदिर समिति ने किया सम्मान

वही श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने हेमंत खंडेलवाल का सम्मानपूर्वक स्वागत किया।

Similar News