ईरानी डेरे का सरगना राजू सूरत से गिरफ्तार, 20 साल से दे रहा था चकमा

Update: 2026-01-11 04:47 GMT

14 राज्यों की पुलिस को थी तलाश, ईरानी गैंग के खुलेंगे कई राज

राजधानी भोपाल के निशातपुरा थाना क्षेत्र स्थित अमन कॉलोनी के ईरानी डेरे के सरगना और कुख्यात बदमाश राजू ईरानी को शनिवार को सूरत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। राजू ईरानी के खिलाफ 20 से अधिक अपराध दर्ज हैं और वह ईरानी गैंग का प्रमुख सदस्य बताया जा रहा है।

क्या था मामला

भोपाल पुलिस ने 27–28 दिसंबर की दरमियानी रात से अलसुबह तक अमन कॉलोनी स्थित ईरानी डेरे पर सैकड़ों पुलिसकर्मियों के साथ छापेमारी की थी। इस दौरान ईरानी गैंग के 34 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें 10 महिलाएँ भी शामिल थीं। गिरफ्तार किए गए बदमाश अलग-अलग मामलों में वांछित थे, जबकि कुछ पर गंभीर अपराध दर्ज नहीं थे, इसके बावजूद उन्होंने पुलिस टीम पर हमला किया था। निशातपुरा पुलिस ने उनके खिलाफ मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा डालने की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

भोपाल पुलिस रिमांड पर करेगी पूछताछ

भोपाल पुलिस के अनुसार, राजू ईरानी के खिलाफ भोपाल सहित देश के 14 राज्यों के बड़े शहरों में अलग-अलग अपराध दर्ज हैं। वह नकली पुलिस और सीबीआई अधिकारी बनकर लूट और ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुका है।सूरत पुलिस ने शुक्रवार को उसे एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया। सूचना मिलते ही भोपाल पुलिस की विशेष टीम सूरत के लिए रवाना हो गई है। टीम सूरत पुलिस के साथ संयुक्त रूप से पूछताछ करेगी और रिमांड अवधि पूरी होने के बाद राजू ईरानी को भोपाल लाया जाएगा।

हो सकते हैं बड़े खुलासे

राजू ईरानी की गिरफ्तारी से ईरानी गैंग द्वारा देशभर में की गई बड़ी वारदातों की कड़ियाँ जुड़ने की संभावना है। पुलिस के अनुसार, 28 दिसंबर को हुई छापेमारी में गिरफ्तार 34 आरोपियों में से 14 ने फर्जी जमानत प्राप्त कर ली थी।जांच में सामने आया कि जमानत के लिए फर्जी दस्तावेजों का उपयोग किया गया था, जिसमें मृत व्यक्तियों को जमानतदार के रूप में पेश किया गया। पुलिस अब इस फर्जीवाड़े में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है और जल्द ही उनके खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया जा सकता है।पुलिस का कहना है कि अधिकांश बदमाश अमन कॉलोनी स्थित ईरानी डेरे में शरण लेते थे, जबकि लूटे गए सामान का वितरण राजू ईरानी ही करता था।


Similar News