ऑल इंडिया बार काउंसिल की परीक्षा का नोटिफेकशन जारी, जानें फॉर्म भरने की लास्ट डेट
ऑल इंडिया बार काउंसिल की 21वीं परीक्षा 7 जून को होगी। ऑनलाइन पंजीयन 11 फरवरी से, आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल।
भोपाल। ऑल इंडिया बार काउंसिल की 21 वीं परीक्षा की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके मुताबिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीयन 11 फरवरी से शुरू हो जाएगा, जो अभ्यर्थी पिछली परीक्षा में पास नहीं हो पाए हैं, वे भी इस परीक्षा का हिस्सा बन सकते हैं।
अधिसूचना के अनुसार ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 अप्रैल रखी गई है। आवेदन शुल्क 1 मई तक जमा कर सकते हैं। पंजीयन फॉर्म में अगर कोई करेक्शन करना है, तो उसकी अंतिम तारीख 3 मई रखी गई है। एडमिट कार्ड 22 मई को जारी किए जाएंगे। परीक्षा 7 जून को आयोजित होगी। रिजल्ट जारी करने की तिथि घोषित नहीं की गई है।
ये रहेगी योग्यता एवं मापदंड
परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार का बार काउंसिल ऑफ इंडिया की मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 3 या 5 वर्षीय एलएलबी पास होना अनिवार्य है। जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक तथा एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 40 प्रतिशत अंक के साथ एलएलबी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। परीक्षा के लिए किसी भी तरह की उम्र की सीमा नहीं रखी गई है।
इतने अभ्यर्थी हुए उतीर्ण
बता दें कि एआईबीई-20 का परिणाम घोषित हो चुका है। इसमें देशभर से 2,51,968 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। इसमें से 1,74,386 उम्मीदवार पास हुए हैं। 77,579 उम्मीदवार ऐसे हैं, जो परीक्षा पास नहीं कर सके हैं। पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या 1,65,613 थी, जिसमें से 1,13,063 पास हुए हैं। 52,547 पास नहीं कर पाए।
सफल महिला अभ्यर्थियों की संख्या 86,336 थी। इसमें से 61,310 को सफलता मिली। 25,026 परीक्षा पास नहीं कर पाईं। 19 ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 13 पास हुए और 6 फेल हुए। मध्यप्रदेश में इस परीक्षा में 11393 अभ्यर्थियों में से 6617 पास हुए और 4776 फेल हो गए।