अटल जयंती पर ग्वालियर से निवेश की नई उड़ान, 2 लाख करोड़ के प्रस्तावों को जमीन
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में होगा आयोजन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश औद्योगिक निवेश को रोजगार में बदलने की दिशा में निरंतर अग्रसर है। इसी क्रम में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर गुरुवार को ग्वालियर के मेला ग्राउंड में ‘अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट: निवेश से रोजगार’ का राज्य स्तरीय आयोजन किया जा रहा है।
समिट में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। यह ग्रोथ समिट औद्योगिक नीति, निवेश प्रोत्साहन और रोजगार आधारित विकास के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता का सशक्त प्रमाण है।
समिट में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों के लिए औद्योगिक भूमि का आवंटन किया जाएगा। साथ ही 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक की औद्योगिक परियोजनाओं का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन भी होगा। निवेशकों को सिंगल क्लिक के माध्यम से औद्योगिक प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
‘निवेश से रोजगार-अटल संकल्प, उज्ज्वल मध्यप्रदेश’ थीम
‘निवेश से रोजगार-अटल संकल्प, उज्ज्वल मध्यप्रदेश’ थीम पर आधारित इस समिट में बीते दो वर्षों में प्रदेश में हुए औद्योगिक विस्तार, निवेश उपलब्धियों और रोजगार सृजन के ठोस परिणामों को साझा किया जाएगा।
नए औद्योगिक क्षेत्र, क्लस्टर और प्लग-एंड-प्ले इकाइयों की शुरुआत से स्थानीय स्तर पर उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। समिट में भूमि आवंटन पत्र, आशय पत्र वितरण, निवेशकों का सम्मान तथा युवाओं से संवाद भी हो।
संभाग स्तर पर औद्योगिक भूमि आवंटन से जुड़ी महत्वपूर्ण घोषणाएं क्षेत्रीय विकास को गति देंगी। गोदरेज, जेके टायर, टॉरंट पावर, डाबर, वर्धमान समूह और भारत पेट्रोलियम सहित कई प्रमुख उद्योग समूह इसमें भाग लेंगे।
अमित शाह आए, मुख्यमंत्री ने की अगवानी
अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार रात करीब 9 बजे ग्वालियर पहुंचे। ग्वालियर विमानतल पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वयं उनकी अगवानी की। इस दौरान प्रदेश सरकार के मंत्री, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं भाजपा पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
केंद्रीय मंत्री के आगमन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। विमानतल पर औपचारिक स्वागत के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सीधे ऊषा किरण पैलेस पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।