MP News: हिंदू राष्ट्र का बैनर जलाने वाले 4 मुस्लिम आरोपियों पर FIR, पुलिस ने गिरफ्तार कर निकाला जुलूस, NSA लगाने की मांग
मध्यप्रदेश। रतलाम में 'हिंदू राष्ट्र' का बैनर जलाए जाने का मामला अब तूल पकड़ रहा है। बैनर जलाने के आरोप में चार मुस्लिम आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने उचित एक्शन लेने की बात कही है। वहीं अब इस मामले में हिन्दू संगठन आरोपियों के खिलाफ एनएसए लगाने की मांग कर रहे हैं।
मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के सैलाना में मोहर्रम जुलूस के दौरान मस्जिद चौक पर लगे "हिंदू राष्ट्र" लिखे बैनर को जलाने का मामला बीते दिनों सामने आया था। इस आरोप में शहजाद मेव, बबलू शाह, भय्यू खान पठान, और अज्जू शाह को गिरफ्तार किया गया है। इनके खिलाफ पुलिस ने दो धाराओ में FIR दर्ज की है।
घटना 6 जुलाई 2025 की रात कि है। बताया जा रहा है कि, जब जुलूस में करतब दिखाने के दौरान एक युवक ने मुंह से पेट्रोल उड़ाकर आग की लपटें निकालीं, जिससे कपड़े का बैनर आंशिक रूप से जल गया।
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हिन्दू संगठनों ने इसे "हिन्दू राष्ट्र और भगवा ध्वज" का अपमान बताकर सैलाना थाने का घेराव किया। बाजार बंद करवाए गए और मस्जिद के सामने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया।
बवाल के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसके बाद, 7 जुलाई 2025 को शहर में पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकाला। मोहर्रम जुलूस के दौरान पोस्टर जलाने के विरोध में ‘संस्कृति बचाओ मंच’ ने भोपाल में प्रदर्शन किया। संस्कृति बचाओ मंच के कार्यकर्ताओं ने दोषियों पर रासुका लगाने की मांग भी की।