Dhar Accident: शादी समारोह से लौट रही कार हादसे का शिकार, 4 लोगों की दर्दनाक मौत

Update: 2025-04-28 06:43 GMT

Bhopal Accident 

Dhar Accident : धार, मध्य प्रदेश। जिले के बोधवाड़ा गांव में सोमवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। झाबुआ से शादी समारोह से लौट रही कार हादसे का शिकार हो गई। इसके चलते चार लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, तिरला थाना क्षेत्र में कार किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई थी। इसी के चलते यह हादसा हुआ।

हादसे की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मृतकों के शव को गाड़ी से बाहर निकाला। किस वाहन ने कार को टक्कर मारी अभी यह जानकारी सामने नहीं आई है। मृतकों की पहचान करके उनके परिजनों को सूचित किया जा रहा है।

इंस्पेक्टर ज्योति पटेल का कहना है कि, "पुलिस को सुबह 5 से 6 बजे के बीच प्रिंस होटल में एक कार में कुछ लोगों के मृत पड़े होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर पुलिस को 4 मृतक मिले जो झाबुआ से धार में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे... मृतकों में प्रकाश, दिलीप, राजा और राहुल शामिल हैं।"

सीएमएचओ आरके शिंदे ने बताया, "आज सुबह एक दुखद दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई, जब वे झाबुआ से धार में एक शादी समारोह में शामिल होने आ रहे थे... उनके शव आ गए हैं और हम पोस्टमार्टम करवा रहे हैं। उसके बाद शवों को परिजनों को भेज दिया जाएगा।"

Tags:    

Similar News