कोहरे ने लगाई ट्रेनों की गति पर ब्रेक, सुपर फास्ट बनी पैसेंजर, यात्री होते रहे परेशान

भीषण ठंड और कोहरे का असर सबसे ज्यादा भारतीय रेलवे पर पड़ा है। कोहरे के चलते वंदे भारत, शताब्दी समेत भोपाल- रानी कमलापति लेट पहुंची कई ट्रेनें।

Update: 2025-12-16 02:38 GMT

भोपालः कोहरे की मार का असर ट्रेनों पर भी पड़ रहा है। इससे ट्रेनों की चाल बिगड़ गई। भोपाल शताब्दी, वंदे भारत, पंजाब मेल सहित तीन दर्जन ट्रेनें एंक घंटे से लेकर चार घंटे तक लेट रहीं। इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। रेलवे हेल्प लाइन में बड़ी संख्या में शिकायतें पहुंचीं। सबसे अधिक सीट और ट्रेनों के देरी से न मिलने को लेकर रहीं।

भोपाल से होकर हर दिन 180 जोड़ी ट्रेनें गुजरती हैं। भोपाल रेलवे स्टेशन से हर दिन 25 हजार यात्री सफर करते हैं। सोमवार सुबह कोहरे के चलते कई ट्रेनों की गति धीमी हो गई। आटोमेटिक सिग्नलिंग प्रणाली के बदले ब्लाक पद्धति से ट्रेनों का संचालन किया गया।

इस पद्धति में एक से दूसरे ब्लाक के मध्य एक ही ट्रेन को गुजारा जाता है। इससे दुर्घटना की आशंका खत्म हो जाती है। कोहरे के चलते भोपाल शताब्दी तीन घंटे, वंदे भारत एक्सप्रेस 01घंटे, कर्नाटक एक्सप्रेस दो घंटे, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस तीन घंटे, पंजाब मेल तीन घंटे समेत कई ट्रेनें विलंब से आईं। परेशान यात्री रेलवे हेल्प लाइन में शिकायतें करते रहें।

ट्रेनों के लेट होने से परेशान यात्रियों ने कहा कि सुपर फास्ट ट्रेनें भी पैसेंजर की तरह हो गई हैं। जिन जगहों पर नहीं रुकना था। उन स्टेशनों के पास रोका गया। कोहरा शुरू होते ही ट्रेनों की गति धीमी हो जाती है। कोहरे के दौरान ट्रेनों के संचालन में डिवाइस तकनीक भी फेल नजर आ रही है।

Tags:    

Similar News