8 साल की बहादुर बहन! छोटे भाई को बचाने के लिए आवारा कुत्तों से भिड़ी, टी शर्ट बांधकर बहता खून रोका
राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में आवारा कुत्तों के हमले में 2 बच्चे घायल हो गए। 8 साल की बहादुर बहन ने छोटे भाई को कुत्तों के हमले से बचाया।
राजगढ़ः मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के खिलचीपुर नगर में बच्ची की बहादुरी का चौंकाने वाला मामला सामने आया। बच्ची ने हिम्मत दिखाते हुए न सिर्फ अपनी बल्कि अपने भाई की जान बचाते हुए मौत के मुंह से खींच लाई। उसकी बहादुरी ने दिलों को छू लेने वाली हिम्मत का परिचय दिया।
दरअसल, रविवार की सुबह सेमरिया क्षेत्र की है। घर के बाहर 5 साल का क्रिश खेल रहा था। तभी एक आवारा कुत्ते ने अचानक उस पर हमला कर दिया और उसकी टीशर्ट नोचने लगा। कुत्ते के हमले से बच्चा लहूलुहान हो गया और चीखने लगा। भाई की चीख सुन 8 साल की बड़ी मदद को दौड़ी। खून से लथपथ छोटे भाई को देखकर 8 साल की लीजा ने डर को दरकिनार कर तीन मिनट तक उस खतरनाक कुत्ते से भिड़ गई।
लड़ाई के बीच लीजा भी घायल हुई
आवारा कुत्ते से भाई को बचाने के दौरान वह भी घायल हो गई। उसके हाथ, चेहरे और सिर पर चोटें आईं। लेकिन उसने हार नहीं मानी। जैसे ही कुत्ता वहां से भागा, लीजा ने फौरन अपनी टी-शर्ट उतारकर भाई के सिर पर बांध दी, ताकि बहते खून को रोका जा सके। फिर दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मजदूरी पर गए थे पिता
मिली जानकारी के अनुसार घायल बच्चे मजदूर सुरेश राव के हैं। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही बच्चों की मां पूनम राव और आसपास के लोग पहुंचे। क्रिश और लीजा को पहले खिलचीपुर अस्पताल ले जाया गया, फिर उनकी गंभीर हालत को देखते हुए राजगढ़ जिला अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों ने बताया कि क्रिश के सिर पर गंभीर चोटें हैं, जबकि लीजा के भी कई जख्म हुए हैं। दोनों की हालत फिलहाल स्थिर है।
इस छोटी सी बहन ने न केवल अपने भाई को बचाकर परिवार के लिए उम्मीद की नई किरण जलाई, बल्कि साहस और त्याग की मिसाल भी कायम की है। ऐसी बहादुरी शायद ही अक्सर देखने को मिले।