Bhopal Heavy Rain: भारी बारिश के बाद भोपाल की सड़कें पानी से लबालब, आंधी आने की संभावना
Bhopal Heavy Rain
Bhopal Heavy Rain : मध्यप्रदेश। भारी बारिश के कारण भोपाल के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। आईएमडी ने शहर में 'आंशिक रूप से बादल छाए रहने तथा बारिश, आंधी या धूल भरी आंधी आने की संभावना' जताई है। रात भर हुई बारिश के कारण सड़कों पर पानी लबालब भरा हुआ है जिसके चलते ट्रैफिक की समस्या का सामना भी करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग ने "फ्लैश फ्लड जोखिम (FFR) के लिए 24 घंटे का पूर्वानुमान भी किया था। अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिम मध्यप्रदेश के कुछ जलग्रहण क्षेत्रों और इलाकों में निम्न से मध्यम से उच्च स्तर का फ्लैश फ्लड (अचानक बाढ़) का खतरा है। पश्चिमी मध्य प्रदेश में श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदेश, शाजापुर, उज्जैन, आगर-मालवा, देवास, सीहोर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, झाबुआ और होशंगाबाद जिले आते हैं।
आईएमडी ने इन जिलों में जारी की चेतावनी :
अत्यधिक भारी वर्षा - भिंड, मुरेना, निवाड़ी, विदिशा, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, श्योपुरकलां, कटनी, जबलपुर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, रायसेन, सिहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, इंदौर, उज्जैन, देवास, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, सागर, पांढुर्णा।
आने वाले पांच दिन तक ऐसा ही रहेगा मौसम :
मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश में अगले पांच दिन तक मौसम इसी तरह रहने वाला है। भारी बारिश के कारण तापमान में कमी भी दर्ज की गई। सबसे अधिक तापमान श्योपुर में 34 डिग्री रहा वहीं सबसे कम तापमान पचमढ़ी में 14 डिग्री था।