भोपाल: वक्फ कानून के खिलाफ मुस्लिम समुदाय का धरना, जामियाते उलेमा हाजी मोहम्मद हारून बोले - हितों को किया नजरअंदाज
Protest against Waqf Bill in Bhopal : मध्यप्रदेश। भोपाल की सेन्ट्रल लाइब्रेरी के ग्राउंड में मुस्लिम समुदाय ने गुरुवार को धरना दिया। इस धरने में जामियाते उलेमा हाजी मोहम्मद हारून समेत कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद भी मौजूद थे। लोकसभा और राज्यसभा से पास होने के बाद राष्ट्रपति ने बिल पर हस्ताक्षर कर दिए थे। यह विधेयक अब पूरे देश में लागू है। हालांकि मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग इस बिल को लोकतंत्र के खिलाफ बता रहे हैं। इसी के चलते भोपाल में धरना दिया जा रहा है। जामियाते उलेमा हाजी मोहम्मद हारून प्रदर्शन में शामिल होकर कहा कि, इस बिल ने एक बड़े समुदाय के हितों को नजरअंदाज कर दिया है।
"जामियाते उलेमा हाजी मोहम्मद हारून ने कहा, हमें इस बिल में सिर्फ बुराइयां ही नजर आती हैं। भारत एक लोकतान्त्रिक देश है। यहां किसी पर कानून थोपे नहीं जा सकते। अंग्रेजी हुकूमत के समय भी कानून बनाने से पहले राय ली जाती थी लेकिन आज कल बिना किसी सलाह के ही कानून बना दिए जाते हैं।"
"वक्फ को लेकर गलत धरना बनाई जा रही है। गलत दावा किया जा रहा है कि, वक्फ कोई संपत्ति अपनी बना सकता है। ऐसा कुछ नहीं है। वक्फ किसी भी जमीन पर अपने आप हक़ नहीं जताता। यही तो सरकारी विभाग हैं जो हर जमीन पर अपना हक़ जताते हैं।"
"देश में कोई ऐसा मंदिर नहीं जहाँ पूजा - पाठ न होता हो लेकिन एएसआई के संरक्षण में कई मस्जिद हैं जहां नमाज नहीं पढ़ी जा रही। भारत सरकार को वक्फ कानून पर एक बार और विचार करना चाहिए। बड़े समुदाय की भावना को ठेस न पहुंचे इसका ध्यान सरकार को करना चाहिए।"