Viral Video: भिंड भाजपा MLA अंबरीश शर्मा बोले - तलवार में धार लगाकर रखी है, लहार में महासंग्राम होगा

Update: 2025-05-22 07:18 GMT

Bhind BJP MLA Ambrish Sharma

मध्यप्रदेश। भिंड के भाजपा विधायक अंबरीश शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। भाजपा MLA अंबरीश शर्मा वायरल वीडियो में यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, 'तलवार में धार लगाकर रखी है...अब लहार में महासंग्राम होगा।'

अंबरीश शर्मा भिंड के लहार से पहली बार विधायक बने हैं। जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें भाजपा विधायक अंबरीश शर्मा लहार विधानसभा में खून बहाने की धमकी दे रहे हैं। इतना ही नहीं, पहली बार विधायक बने अंबरीश शर्मा कांग्रेस नेताओं को कुत्ता बता रहे हैं। वायरल वीडियो में यह कहते हुए दिखाई पड़ रहे हैं कि अब लहार के अंदर महासंग्राम होगा। अब जल्दी ही आमना सामना होगा। तलवार में धार लगाकर रख ली है।

उन्होंने यह भी कहा कि जो कहते हैं विधायक छुपता फिर रहा है, मैं दहाड़ूंगा तो तुम लोगों की पेशाब निकल जाएगी। कहा जा रहा है कि, विधायक अंबरीश शर्मा

का इशारा पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के समर्थकों की ओर था। उन्होंने धमकी देते हुए यह भी कहा कि, तुम्हारा आका लहार से अब विधायक नहीं बन सकता है।

वायरल वीडियो में भिंड के भाजपा विधायक अंबरीश शर्मा ने किसी का नाम नहीं लिया है हालांकि, इस वीडियो को पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह से जोड़कर ही देखा जा रहा है। अंबरीश शर्मा, लहार में गोविंद सिंह को हराकर पहली बार विधायक बने हैं।

Tags:    

Similar News