कांग्रेस MLA बोले - शर्मा जी भी हो गए आदिवासी: फर्जी जाति प्रमाण पत्र से Assistant Professor की नौकरी पाने का आरोप
mppsc
MP Assistant Professor Recruitment : मध्यप्रदेश। देश भर में फर्जी प्रमाण पत्र से नौकरी पाने के कई मामले सामने आये हैं। किसी ने फर्जी EWS सर्टिफिकेट और किसी ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाकर नौकरी पाई है। ताजा मामला मध्यप्रदेश में अस्सिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का है। इस परीक्षा का रिजल्ट हाल ही में जारी हुआ था।
मानवर से कांग्रेस विधायक डॉ. हीरालाल अलावा ने रिजल्ट शेयर करते हुए कहा कि, 'अब शर्मा भी आदिवासी हो गए हैं। पूरा 'राज' ही ST में आने वाला है।'
कांग्रेस विधायक ने एक्स पर किए गए पोस्ट में लिखा - "मध्यप्रदेश में फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाकर Assistant Professor की नौकरी पाने वालों की भरमार है और सरकार आंख मूंदकर सब देख रही है। असली ST युवा वर्षों से तैयारी कर रहा है लेकिन नौकरी मिलती है 'शर्मा जी' को, जो कागजों में 'भिलाला' बन चुके हैं।"
"यह न सिर्फ संविधान का अपमान है, बल्कि आदिवासी समाज के हक़ पर सीधा डाका है। अब क्या ST का मतलब “सिस्टम ट्रांसफर” हो गया है? सभी फर्जी आरक्षणधारियों की जांच हो, सत्यापन में दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई हो और असली ST उम्मीदवारों को न्याय मिले।"
कांग्रेस विधायक ने यह भी कहा कि, फर्जी जाति से मिली नौकरी ज्यादा दिन नहीं टिकती लेकिन इससे पूरा सिस्टम बदनाम हो जाता है।