SwadeshSwadesh

महिला T20 विश्व कप : इंग्लैंड ने थाईलैंड को 98 रन से हराया

Update: 2020-02-26 14:27 GMT

नई दिल्ली। आईसीसी T20 महिला विश्व कप में इंग्लैंड की टीम ने थाईलैंड को एकतरफा मुकाबले में 98 रनों से हरा दिया। पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक बहुत ही नजदीकी मुकाबला हारने के बाद इंग्लैंड की टीम ने शानदार वापसी की। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176/2 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। कप्तान हीथर नाइट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस टूनामेंट का पहला शतक जड़ा, जहां उन्होंने 66 गेंदों पर नाबाद 108 रन बनाए। नाइट ने अपनी पारी में 13 चौके और चार छक्के जड़े। नाइट को नताली सीवर का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने 52 गेंदों पर नाबाद 59 रन का योगदान दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी थाईलैंड की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 78 रन बना सकी। थाईलैंड की ओर से केवल तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाईं और पूरी टीम इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण के आगे कमजोर दिखी। थाईलैंड की ओर से नटकन चंटम ने सर्वाधिक 32 रन बनाए। इंग्लैंड की अन्या श्रुब्सोल ने थाईलैंड के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। इससे पहले थाईलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

Tags:    

Similar News