टी-20 वर्ल्ड कप 2026: टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल का पत्ता कटा, अब सूर्या के हाथ में कमान!

टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम घोषित। शुभमन गिल बाहर, सूर्या कप्तान और अक्षर उपकप्तान। ईशान-रिंकू की वापसी

Update: 2025-12-20 09:44 GMT

टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 'मेन इन ब्लू' की तस्वीर साफ हो गई है. शनिवार को मुंबई में हुई हाई-प्रोफाइल मीटिंग के बाद BCCI ने एक ऐसा स्क्वॉड जारी किया जिसने कई क्रिकेट पंडितों को चौंका दिया है  सबसे बड़ी खबर 'प्रिंस' कहे जाने वाले शुभमन गिल का बाहर होना है  जबकि ईशान किशन और  रिंकू सिंह की वापसी ने फैंस को खुश कर दिया है । 

शुभमन गिल बाहर

अगरकर ने बताई कड़वी सच्चाई चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने गिल को बाहर करने पर कोई लाग-लपेट नहीं रखी.  उन्होंने स्पष्ट कहा शुभमन गिल के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं और वे पिछले वर्ल्ड कप में भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे वहीं  कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी इस कड़े फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि टीम को टॉप ऑर्डर में एक आक्रामक विकेटकीपर की जरूरत थी इसलिए यह बदलाव जरूरी था।  

अक्षर पटेल को बड़ी जिम्मेदारी  संजू-ईशान पर भरोसा इस बार उप-कप्तानी की जिम्मेदारी ऑलराउंडर अक्षर पटेल को सौंपी गई है. जो उनके करियर की एक बड़ी उपलब्धि है । विकेटकीपिंग के लिए संजू सैमसन और ईशान किशन दोनों को स्क्वॉड में जगह मिली है जिससे टीम का मिडिल ऑर्डर और भी मजबूत नजर आ रहा है।  वर्ल्ड कप से पहले अग्निपरीक्षा वर्ल्ड कप के महामुकाबले से पहले यह नई टीम 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज में अपना दम दिखाएगी ।

वर्ल्ड कप का शंखनाद

शुरुआत: 7 फरवरी 2026 (कोलंबो में पाकिस्तान vs नीदरलैंड) 

भारत का पहला मैच: 7 फरवरी को ही वानखेड़े स्टेडियम में UAE के खिलाफ 

फाइनल: 8 मार्च 2026 

Tags:    

Similar News