इंडिया-न्यूजीलैंड चौथा T20 मैच: कीवी ने भारत को 50 रन से हराया

चौथे टी20 में न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रन से हराया, शिवम दुबे की 65 रन की पारी भी जीत नहीं दिला सकी।

Update: 2026-01-28 17:23 GMT

नई दिल्लीः  न्यूजीलैंड ने टी-20 सीरीज के चौथे मुकाबले में भारत को 50 रन से हराकर सीरीज में दमदार वापसी की है। विशाखापट्टनम में खेले गए इस मुकाबले में 216 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 18.4 ओवर में 165 रन पर सिमट गई। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने सीरीज में स्कोर 1-3 कर लिया है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजी शुरुआत से ही दबाव में नजर आई। शिवम दुबे ने जरूर अकेले दम पर मुकाबले में जान फूंकी और 23 गेंदों पर 65 रन की विस्फोटक पारी खेली। उनके अलावा रिंकू सिंह ने 39 रन और संजू सैमसन ने 24 रन बनाए। हालांकि, बाकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके, जिससे टीम इंडिया बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई।

न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान मिचेल सैंटनर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके। जैकब डफी और ईश सोढ़ी को 2-2 सफलता मिली। मैट हेनरी और जैक फाउलकस ने एक-एक विकेट लिया, जबकि एक भारतीय बल्लेबाज रनआउट हुआ।

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए। टिम साइफर्ट ने 62 रन की तेज पारी खेली, जबकि डेवोन कॉन्वे ने 44 रन का योगदान दिया। भारत की ओर से कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह को 2-2 विकेट मिले।

भारतीय पारी में शिवम दुबे का प्रदर्शन खास रहा, लेकिन दुर्भाग्यवश वे टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो सके। 15वें ओवर में वे रनआउट हो गए। शिवम दुबे ने 23 गेंदों पर 65 रन बनाए और सिर्फ 15 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही वे भारत के लिए सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे अभिषेक शर्मा (14 गेंद) और युवराज सिंह (12 गेंद) हैं।


Tags:    

Similar News